अजमेर, 26 मई। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (12वीं योजना) के अन्तर्गत ऐसे घरेलू आवास जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के बाद भी विद्युत कनेक्शन से वंचित हैं उन सभी को भी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए आगामी 19 जून से प्रारंभ हो रहे बिजली सबके लिए योजना के शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री डी.के. शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रांे में बिजली सबके लिए योजना के शिविरों का आयोजन 19 जून, 2016 से प्रारम्भ करते हुए ए.पी.एल. व बी.पी.एल. परिवारों को मौके पर ही कनेक्शन देने की कार्यवाही की जाएगी। निगम स्तर पर इस योजना का साप्ताहिक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके लिए अधीक्षण अभियंता (डीडीयूजीजेवाई) व पीआरओ संयुक्त रूप से कार्यवाही करेंगे। उन्होंने बताया कि अधीक्षण अभियंता (पवस) द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में स्थानीय समाचार पत्रों में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से योजना का विवरण, शिविर का दिनांक व स्थान एवं उससे संबंधित गांवो/उपखण्ड की सूचना प्रकाशित की जाएगी। विज्ञप्ति प्रत्येक शिविर के आयोजन के तीन दिवस पूर्व व शिविर दिवस पर प्रगति सहित प्रकाशित कराई जाए।
शिविर स्थल पर उपभोक्ताओं की जानकारी के लिए एक फ्लेक्स तैयार कर प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के प्रमुख बिन्दु, शिविर में किए जा रहे कार्यों का विवरण सुस्पष्ट होगा।
—000—
अजमेर डिस्काॅम
विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए टोल फ्री नम्बर 1800180 6565
अजमेर, 26 मई। उपभोक्ताओ की सुविधा हेतु अजमेर डिस्काॅम मंे विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उपभोक्ता सेवा केन्द्र दूरभाष नम्बर 18001806565 पर उपभोक्ता अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं।
इस सेवा केन्द्र पर डिस्काॅम क्षेत्रा के 11 जिलों के विद्युत उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधी हर समस्या दर्ज करवा सकेगें। इसके लिए उन्हें उपभोक्ता सेवा केन्द्र का दूरभाष संख्या 1800-180-6565 पर अपनी समस्या/शिकायत दर्ज करानी होगी, जिसका नियत समय में निस्तारण कर दिया जाएगा। नियत समय पर समस्या का निस्तारण नहीं होने पर इसकी सूचना उपभोक्ता सेवा केन्द्र द्वारा संबंधित उच्चाधिकारियांे को प्रेषित की जाएगी। इस उपभोक्ता सेवा केन्द्र पर उपभोक्ता अपनी हर विद्युत संबंधी समस्या को दर्ज करा सकता है जिसमें बिजली बंद होने की शिकायत भी शामिल हैं। उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों पर ज्ञ नम्बर उपलब्ध करवाया गया हैं। उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करवाते समय अपना ज्ञ नम्बर भी बताते है तो शिकायत दर्ज करने में सुविधा होगी।
—000—
