ग्राम पंचायत देवाता में शिविर 31 मई को

beawar-samacharब्यावर, 27 मई। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत देवाता में 31 मई को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि 30 मई को देलवाड़ा में आयोजित होने वाला राजस्व लोक अदालत शिविर अपरिहार्य कारणों से 7 जून 2016 को आयोजित होगा।–00–
राजस्व लोक अदालत अभियानः न्याय आपके द्वार 2016
मसूदा की ग्राम पंचायत देवास में शिविर 28 मई को
ब्यावर, 27 मई। उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत देवास में 28 मई को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। –00–
राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास मण्डल के
सभापति श्री शर्मा 28 मई को ब्यावर आएंगे
ब्यावर, 27 मई। राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास मण्डल के सभापति श्री शिवदयाल शर्मा 28 मई 2016 को प्रातः 11 बजे ब्यावर आएंगे। वे यहां समारोह में भाग लेने के बाद सायं 5 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।–00–

टुडे अवार्ड 2016, 29 मई को
ब्यावर, 27 मई। वीणा जैन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ’’मां’’ थीम पर कार्यक्रम का आयोजन रांकाजी की बगीची में 29 मई को सायं 6 बजे किया जाएगा। इस मौके पर आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को ’’टुडे अवार्ड 2016 से नवाजा जाएगा। उक्त जानकारी श्री श्रवण कुमार जैन ने दी।
ये होंगे सम्मानित
टुडे अवार्ड 2016 सम्मान समारोह के तहत सर्वश्री आन्नद मोहन शर्मा, भंवर लाल शर्मा, वासुदेव मंगल, रामप्रसाद कुमावत, अमित सारस्वत, दिलीप नाहटा, ओमप्रकाश घीया, माहेश्वरी महिला परिसर, श्याम शर्मा, सतीश गर्ग, दौलत राज तातेड़, सुनील कुमावत, प्रवीण बडोला, एस.एन. शर्मा, नरेश कन्नोजिया, अजय काठात, युवराज काठात, मनीष कोठारी, ओम महावर, राजेन्द्र बाड़मेरा, हेमेन्द्र सोनी,अश्विनी क्लीनिक,नरेन्द्र बोहरा,खुशबू मेहता सम्मानित किया जाएगा।–00–
ब्यावर उपखण्ड के 11 गांवों में पेयजल परिवहन के निर्देश
ब्यावर, 27 मई। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार गर्मी के मद्देनजर उपखण्ड ब्यावर के 11 गांवों में 27 मई 2016 से टैंकर के माध्यम से पेयजल परिवहन की व्यवस्था की गई है।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ब्यावर उपखण्ड के गांव गूजरगम्मा, बीण, रूढाणा, बिच्छूचौड़ा, खेड़ादेवनारायण, गोहाना, रायताखेड़ा, रामखेड़ा धनार, भौजपुरा, फतहगढ़ सल्ला एवं छापरों का बाड़िया में पेयजल समस्या के निस्तारण के लिए टैंकर द्वारा 27 मई 2016 से प्रतिदिन पेयजल परिवहन हेतु ठेकेदार को अधिकृत किया है।
उन्होंने बताया कि 10 किमी की परिधि से इन ग्रामों में टैंकर के माध्यम से प्रतिदिन प्रातः 6 से सायं 8 बजे के दौरान स्वच्छ एवं पीने योग्य पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। संबंधित ग्राम में पंचायत की ग्रामसभा द्वारा अनुमोदित पैनल में से दो पुरूष व एक महिला की उपस्थिति में पेयजल वितरण होगा तथा पेयजल वितरण प्रमाण पत्रा पर ठेकेदार द्वारा उनके हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से कराने होंगे। साथ ही ठेकेदार द्वारा जल वितरण कर प्रमाणपत्रा सहित बिल दो-दो प्रतियों में प्रत्येक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार तक तहसीलदार ब्यावर को प्रस्तुत किये जाएंगे एवं तहसीलदार द्वारा प्रमाणपत्रा सहित बिल साप्ताहिक तौर पर उपखण्ड कार्यालय प्रेषित किये जाएंगे। उक्त निर्धारित निर्देशों के अनुरूप पेयजल परिवहन नहीं करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।–00–

error: Content is protected !!