भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, जिला महामंत्री जयकिषन पारवानी, रमेष सोनी ने कहा है कि सार्वजनिक जीवन के क्षैत्र में षिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी की छवि ईमानदार, निष्कंलक, स्वच्छ रही है तथा षिक्षा विभाग में उनकी कार्यप्रणाली पूर्णतया पारदर्षी है ।
शिक्षा विभाग के कर्मचारी दिनेष शर्मा की आत्महत्या के प्रकरण में प्रदेष के गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया ने निष्पक्ष जांच के आदेष दिये है इस दिषा में प्रभावी कार्यवाही शुरू हो गई है तथा स्थिति शीघ्र स्पष्ट हो जायेगी ।
भाजपा ने कहा है कि राज्य सरकार ने गत ढाई वर्ष के कार्यकाल में षिक्षा के क्षैत्र में गुणात्मक रूप से सुधार हुआ है जिनके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है, कांग्रेस को कोई भी आरोप लगाने से पूर्व अपने गिरेबां में झाक लेना चाहिये जब उनके शासन काल में षिक्षा विभाग में दलालों की भरमार थी तथा यह विभाग केवल मात्र तबादला उद्योग बन गया था इसी वजह से उनके षिक्षा मंत्री को भी भ्रष्टाचार के चलते हटाया गया था ।
जबकि वर्तमान सरकार में षिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी ने इन दलालों का सफाया के साथ ही नियमित रूप से पूरे प्रदेष में प्रवास कर सरकारी विद्यालयों की साख व स्तर को बढ़ाया है इसी का परिणाम है कि गत सत्र में विद्यालयों में 8 लाख नामाकंन बढ़ा, प्रदेष के 5 हजार विद्यालय एक साथ माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत हुये, हर ग्राम पंचायत पर आदर्ष स्कूल के तहत 10 हजार आदर्ष स्कूल, 65 हजार से अधिक षिक्षकों की डीपीसी कर पदोन्नत करना तथा सभी विद्यालयों में शौचालय व पेयजल व्यवस्था कर बुनियादी सुविधाओं का विस्तार व स्टाफिंग पेटर्न लागू कर दूरस्था विद्यालयों मे षिक्षकों की नियुक्ति, विभाग में वरिष्ठ अधिकारियों व प्रिसींपल के पद भरने व निजी विद्यालयों की मान्यता ऑन लाईन करने के साथ ही अभी भी 13 हजार व्याख्याता 13 हजार विषय अध्यापक 15 सौ लेब अस्सिटेंट व साढ़े पांच सौ लाइब्रेरियन आदि की भर्ती प्रकियाधीन है ।
भा.ज.पा. ने कहां है कि गत वर्ष ही सरकारी विद्यालयों में 8 लाख नामाकंन बढ़ने तथा राष्ट्र भाव जागृत करने वाले पाठयक्रम व गुणवत्तापूर्ण षिक्षा से ही प्रदेष के सरकारी विद्यालयों पर आमजन व सदूर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का विष्वास बढ़ा है । इन सभी उपलब्धियों से स्थानीय स्तर पर कांग्रेस बोखलाहट में मंत्री के घर तथा पार्टी के बैठक स्थल पर आकर हंगामा कर रही है जो कि निन्दनीय है ।
( अरविन्द यादव ) जिलाध्यक्ष 9414252930