यूनाइटेड अजमेर ये शिविर आज के तनावपूर्ण जीवन में तनावमुक्ति और स्वस्थ अजमेर के लिए आयोजित करता है। तीसरे शिविर में बच्चों के साथ बच्चे बन कर अपने बचपन के खेलों को खेलने की सुविधा भी यहाँ उपलब्ध होगी। यथा – साइकिल चलना, स्केटिंग करना, लट्टू चलना, कंचे खेलना, टायर चलना, गली क्रिकेट, फ़ुटबॉल, खो खो, लंगड़ी टांग आदि।
यूनाइटेड अजमेर के “स्वस्थ अजमेर” आयोजन के मुख्य आकर्षण प्रभात फेरी और पंडित रामलाल माथुर संगीत महाविद्यालय द्वारा सुप्रभात अजमेर, एक मॉर्निंग रागा होगी। जो कि मधुलिका नाग जी द्वारा वाद्य बजा कर किया जाएगा। यूनाइटेड अजमेर के “स्वस्थ अजमेर” आयोजन में इस बार सतोलिया का मैच खेला जाएगा। साथ ही शिविर में इस बार अजमेर डेयरी द्वारा सरस छाछ का वितरण भी किया जाएगा।
कीर्ति पाठक
( संस्थापक )
यूनाइटेड अजमेर (ए सिटीजन इनिशिएटिव)
संपर्क :- 9672124269
ईमेल :- unitedajmer@gmail.com
सुशील पाल
( मीडिया प्रभारी )
यूनाइटेड अजमेर (ए सिटीजन इनिशिएटिव)
संपर्क :- 7665760777