तीन लाख की लकडियां चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना रामगंज क्षैत्र आईओसी डिपो के पास लकडी के गोदाम सोमलपुर रोड से दिनांक 24.05.16 की रात्री मे अज्ञात लोगो द्वारा रात्री के समय लकडिया चोरी करे ले जाने के संबध मे प्रार्थी श्री दीपक जैन पुत्र श्री कन्हैयालाल जाति जैन निवासी म0न0 39 नवगृह कोलोनी पुष्कर रोड अजमेर दुकान भारत टिम्बर यार्ट पडाव रसाला बावडी अजमेर की रिपोर्ट मु0न0 115/16 धारा 457,380 भादस मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान आरम्भ किया गया।
दौराने अनुसंधान घटनास्थल का नजरी निरीक्षण कर नक्षा मौका बनाया गया। घटनास्थल निरीक्षण से उक्त लकडी चोरी की घटना मे किसी नजदीकि परिचित का हाथ होना प्रतीत होने पर उक्त गोदाम मे काम करने वाले नोकर श्री रिन्कू पुत्र श्री राजू जाति बन्जारा उम्र 20 साल निवासी छोटी नागफणी गली नं0 3 थाना गंज अजमेर नौकर भारत टिम्बर यार्ट पडाव क्लाक टावर अजमेर से पुछताछ की गयी जिसने दौराने अनुसंधान अपने साथी श्री संदीप यादव पुत्र श्री रायबहादुर जाति यादव उम्र 21 साल निवासी बोराज रोड गली नं0 3 छोटी नागफणी थाना गंज अजमेर नौकर राजस्थान टिम्बर यार्ट पडाव अजमेर के साथ मिलकर उक्त लकडी के गोदाम से रात्री के समय मे लकडिया चोरी करना कबूल करने पर दोनो के कब्जे से चारी की गयी करीब 3 लाख रूपये की लकडिया बरामद की जाकर उक्त दोनो मुल्जिमान 1- श्री रिन्कू पुत्र श्री राजू जाति बन्जारा उम्र 20 साल निवासी छोटी नागफणी गली नं0 3 थाना गंज अजमेर नौकर भारत टिम्बर यार्ट पडाव क्लाक टावर अजमेर 2- श्री संदीप यादव पुत्र श्री रायबहादुर जाति यादव उम्र 21 साल निवासी बोराज रोड गली नं0 3 छोटी नागफणी थाना गंज अजमेर नौकर राजस्थान टिम्बर यार्ट पडाव अजमेर को गिरफतार किया गया। मुल्जिमान द्वारा वक्त घटना उक्त गोदाम मे लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोडकर अपने साथ ले जाने पर उक्त सीसीटीवी कैमरों को भी बरामद कर लिया गया है।

शांति भंग के आरोप में छः आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना नसीराबाद सिटी द्वारा 1 गोतम पुत्र मधुसुधन जाति लोधा उम्र 18 साल निवासी म.न. 1441 लोधा मौहल्ला नसीराबाद 2 अविनाष पुत्र सोहन लाल जाति लोधा उम्र 20 साल निवासी म.न. 1402 लोधा मौहल्ला नसीराबाद 3 भवर पुत्र नाथूलाल उम्र 44 साल जाति लोधा निवासी म.न. 1441 लोधा मौहल्ला नसीराबाद को धारा 151 सीआरपीसी मे अदम अदखाल जमानत गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस थाना क्रि0गंज में गैरसायल छुट्टनलाल पुत्र बुधाराम जाति कार उम्र 52 साल निवासी शिवकुण्ड़ सावित्री चौराहा अजमेर द्वारा अपनी पत्नि के साथ लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग पर धारा 151 जा.फौ. में गिरफ्तार किया गया। एवं गैरसायल गणपत उर्फ छोटु पुत्र किशन मेहरदा जाति मेघवंशी उम्र 52 साल निवासी छतरी योजना वैशाली नगर अजमेर द्वारा अपनी पत्नि के साथ लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग पर धारा 151 जा.फौ. में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना सावर मे दिनाकं 27.5.16 को थाना हाजा पर षान्ती भंग करने पर धारा 151 सीआरपीसी मे श्री सांवर लाल पुत्र श्री भैरूलाल बैरवा उम्र 25 साल निवासी बाजटा पुलिस थाना सावर जिला अजमेर को गिरफतार किया जाकर पेष न्यायालय किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना मदनगंज 02, कुल 02, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना सरवाड 06, सिविल लाईन 02, पुष्कर 2, कूल 10, 510 मे एक्ट मंे थाना, मसूदा 02, गेगल 01, रूपनगढ 02, कूल 05, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना, रूपनगढ 03, सावर 1, कूल 04

षांति भंग मे, गिरफ्तार नसीराबाद सिटी 03, क्रि0गंज 02, सावर 1, कुल-06
13 आरपीजीओ में थाना कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना कुल
3/25 आर्म्स एक्ट मे कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना कुल
4/21 एमआरडी एक्ट में थाना कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल

error: Content is protected !!