राकेश बने 12th कला वर्ग के टॉपर, मेरिट में 15 लड़कियां

bser 450राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को 12वीं कला वर्ग का परिणाम जारी कर दिया गया. शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर में बोर्ड कार्यलय में परिणाम जारी करते हुए परीक्षा परिणा में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को फोन पर बधाई भी दीं. इस वर्ष बोर्ड के कला वर्ग का परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा. इस वर्ष कुल परिणाम 86.51 % रहा जबकि पिछले वर्ष 12वीं कला का कुल परिणाम था 84.14% रहा था. अगली स्लाइड में पढ़ें, लड़कियों ने फिर मारी बाजी और 12वीं बोर्ड के कला वर्ग में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का परिणाम 89.31 फीसदी रहा है. जबकि लड़कों का पासिंग परसेंट 84.24 फीसदी रहा. पिछल वर्ष लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत था 87.35% रहा था और लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत था 81.60% रहा था. बोर्ड की इस परीक्षा को मालपुर(टोंक) के सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स राकेश ने टॉप किया है.बोर्ड के कला वर्ग में मालपुरा (टोंक) के राकेश गुर्जर पहले स्थान पर रहे हैं. राकेश ने 95.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं. मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट रहे हैं. झुंझुनूं के खेतड़ी से दिनेश, जयपुर(सांगानेर) के रामपुरा से सीमा और श्रीगंगानगर से देवहुति गोदारा. तीनों ने 95.20% अंक हासिल किए हैं.उल्लेखनीय है कि बोर्ड ने पहले चरण में वाणिज्य (कॉमर्स) और विज्ञान (साइंस) संकाय का परिणाम 16 मई को जारी कर दिया है. कला वर्ग के परीक्षा परिणाम को अब जारी किया जाना है. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष बोर्ड की ओर से यह परीक्षा परिणाम 22 मई को जारी किया गया था. गत वर्ष 84.69 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए थे. इनमें से विज्ञान में करीब 1,76848 और वाणिज्य में 61,738 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की थी

error: Content is protected !!