संस्कार वर्ग प्रशिक्षण शिविर का समापन 29 मई सांय 6 बजे

swami-vivekananda-120आध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा द्वारा गत 25 मई से आदर्श विद्या मंदिर, पुष्कर रोड, अजमेर पर आवासीय संस्कार वर्ग प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह 29 मई सांय 6 बजे आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर के वरिष्ठ सर्जन डॉ. श्याम भूतड़ा होंगे तथा अध्यक्षता विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी राजस्थान के प्रान्त प्रमुख भगवान सिंह चौहान करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए नगर प्रमुख महेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर संस्कार वर्ग में प्रशिक्षित बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें सूर्यनमस्कार, गीत, गायन, पिरामिड एवं लघुनाटिकाओं की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर शिविरार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है।
शर्मा ने बताया कि 29 मई को ही अपरान्ह् 1.00 से 5.00 बजे तक प्रान्त, विभाग एवं नगर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन भी आदर्श विद्या मंदिर पर होगा जिसमें आगामी कार्यविस्तार, 21 जून को अजमेर जिले में होने वाले योग महोत्सव कार्यक्रमों की भूमिका तैयार की जाएगी।

(अखिल शर्मा)
सह नगर प्रमुख
9414008765

error: Content is protected !!