जनसामान्य के प्रेरणा का स्त्रोत है पृथ्वीराज चौहान – सोढ़ाणी

पृथ्वीराज चौहान की 850वीं जयंति के अवसर पर संगोष्ठी
पृथ्वीराज चौहान की दिग्विजय पर पढ़े गये विभिन्न आलेख

294अजमेर 29 मई। वीर शिरोमणी पृथ्वीराज चौहान की 850वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में आज नया बाजार स्थित राजकीय संग्रहालय में भारतीय इतिहास संकलन समिति, अजमेर व इंटेक के संयुक्त तत्वाधान में संगोष्ठी ‘‘पृथ्वीराज चौहान की दिग्विजय’’ विषय पर आयोजित की गयी। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति कैलाश सोडानी थे जबकि अध्यक्षता पूर्व यूआईटी चैयरमेन धर्मेश जैन व विशिष्ट अतिथी निदेशक पृथ्वीराज चौहान एतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र म.द.स. विश्वविद्यालय के प्रो. शिवदयाल सिंह ने की।
प्रा.े सोढ़ानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीयता का भाव जाग्रत किया जा सकता है तथा हमें अपने पूवर्जो व इन महापुरूषो द्वारा किये गये कार्यो का गौरव अनुभव करना चाहिए। उन्होने अपने उद्बोधन में पृथ्वीराज चौहान के जीवन एवं अजमेर से सम्बन्धित फिल्म के निर्माण व इस प्रकार की योजना बने ताकि पर्यटक पृथ्वीराज चौहान स्मारक तक पहुंच सके। इस अवसर पर युवा एवं वरिष्ठ इतिहासकारों ने अपने आलेख को प्रस्तुतिकरण भी किया। जिसमें अजय कुमार शर्मा ने ‘‘चौहान कालिन भौगोलिक स्थिति’’, सांकेत मेहरा ने ‘‘चौहान कालीन स्थापत्य कला’’, अजय यादव ने ‘‘पृथ्वीराज चौहान की चंदेल विजय’’ तथा वेदप्रकाश ने ‘‘इतिहास व अंग्रेजी साहित्य का मूल्याकंन चौहान विजय के विशेष संदर्भ में’’ प्रस्तुत किये। इस अवसर पर लेखक एवं समालोचक डॉ. संदीप अवस्थी ने अजमेर से चलने वाली कम से कम एक ट्रेन का नाम सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम पर रखने का अग्रह भी किया। प्रसिद्ध इतिहासकार ओम प्रकार शर्मा ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन के विविध पक्षों के बारे में दृष्टांत प्रस्तुत किये। सभी आलेख प्रस्तुत करने वाले इतिहासकारों को अजमेर के इतिहास पर लिखी अजमेर एट ए ग्लांस दी गयी।
भारतीय इतिहास संकलन समिति अजमेर ईकाई के अध्यक्ष डॉ. एन.के. उपाध्याय ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में विषय प्रस्तुतिकरण किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में 5 वर्षीय अर्णव जोशी ने वंदे मातरम् गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव डॉ. हरीश बेरी ने किया।
इस अवसर पर मोहन खण्डेलवाल, जितेन्द्र जोशी, बसंत सोलंकी, रतन मीणा, तानसिंह शेखावत एवं महेश पंवार उपस्थित थे।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
अजमेर
9828254282

error: Content is protected !!