ब्यावर, 29 मई। दी ट्री हाउस स्कूल में आयोजित समर कैंप का सोमवार को समारोहपूर्वक समापन होगा। केंद्र प्रमुख ऋतु अग्रवाल ने बताया कि समारोह में बच्चे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। मुख्य अतिथि रिवरडेल स्कूल डायरेक्टर दिनेश माहेश्वरी व विशिष्ट अतिथि रमेश मारोठिया होंगे। सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। अंतिम दिन रविवार को टेलीफिल्म के जरिए बच्चों को जागरूक किया गया। अग्रवाल ने बच्चों व अभिभावकों को बाल यौन शोषण की जानकारी दी। बच्चों को छूने या शारीरिक संपर्क में संभावना व दुर्भावना के अंतर को समझाया। उन्हें बताया कि माता-पिता से कोई भी बात छुपाएं नहीं और अपने साथ हुई हर बात को वो आपसे बेझिझक शेयर करें। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों के सबसे अच्छे दोस्त बनें। किसी भी बच्चे की पहली क्लास उसका घर होता है और पहली टीचर उसकी मां होती है, इसलिए समय की दरकार के मुताबिक आज की मम्मी को स्मार्टली अपने बच्चों को समझाना चाहिए। बच्चों को किसी अजनबी से बात करने व उससे कोई सामान लेने से मना करना होगा। इस दौरान मुकेश चौहान, अदिति मित्तल, सोनल गर्ग, रेखा गोयल, अंजू गर्ग, निखिल नायर व अन्य मौजूद रहे।
Ritu