अनिता भदेल ने किया सड़क निर्माण कार्य का लोकापर्ण

रामगंज थाना ‘सी‘ ब्लॉक चन्द्रवरदाई नगर से सोमलपुर रोड़ मेला रेल (आईओसी) टैंक तक सड़क निर्माण कार्य का लोकापर्ण
IMG-20160530-WA0007चन्द्रवरदाई नगर स्थित रामगंज थाना ‘सी‘ ब्लॉक से एच.एम.टी. होते हुए आई.ओ.सी डिपो तक 74 लाख की लागत से नव निर्मित सड़क के लोकार्पण राजस्थान सरकार की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल के मुख्य आतिथ्य एवं नगर निगम के उपमहापौर सम्पत साखँला की अध्यक्षता एवं पूर्व पार्षद डॉ सुभाष माहेष्वरी, शहर जिला मंत्री अमृत लाल नाहरिया, आर्य मण्डल अध्यक्ष मुकेष खींची पार्षद भवानी सिंह जेदिया, पार्षद दुर्गा प्रसाद जी शर्मा के आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ।
लोकार्पण कार्यक्रम में उप महापौर सम्पत साखँला ने बताया कि वार्ड संख्या 23 में अल्प समय मे विकास की जो गति मिली है वह इसी प्रकार निरन्तर पांच वर्षो तक चलती रहेगी, इसमें किसी भी प्रकार की कमी नही आने दी जायेगी। र्स्माट सिटी के तहत वार्ड संख्या 23 को स्मार्ट वार्ड बनाने का मैंेने जो सपना संजोया है उसे साकार किया जायेगा।
इस अवसर पर यषस्वी मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने बताया कि 74 लाख रूपये की लागत से इस नवनिर्मित सड़क से क्षेत्रवासियों को ही नही अपितु चन्द्रवरदाई नगर में शीघ्र ही 5 करोड़ की लागत से बनने वाले रेफरेल हास्ॅपीटल एवं आसपास के षिक्षण संस्थाओं के लिए तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की जनता की सुविधा के लिये आवागमन की दृष्टि से सार्थक सिद्ध होगा।
कार्यक्रम मे एच.एस वर्मा रणजीत सिंह चौधरी गोपाल नागी, मोहल लाल, जुगल जी, अटल शर्मा, कमल पंवार, हेमन्त सुनारीवाल, प्रदीप तुनगरिया, तुलसी मोर्य, बाबूलाल खनावलिया, ताराचंद सबलानिया, धनष्याम खत्री, ओमप्रकाष बाकोलिया आदि उपस्थित थे।

मुकेश खींची
अध्यक्ष भाजपा आर्य मण्डल अजमेर

error: Content is protected !!