5 करोड़ 85 लाख रूपये की लागत के 905 कार्य प्रगतिरत
इसी क्रम में मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन अभियान के तहत अजमेर जिले की जवाजा पंचायत समिति की 8 ग्राम पंचायतों के 27 गांवों को जल स्वावलम्बी बनाने के लिए नोडल विभागों की सहायता व जनसहयोग से विभिन्न कार्य करवाये जा रहे हैं, जिसके तहत 905 कार्या के लिए 5 करोड़ 85 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति ज़ारी हुई एवं अब तक 264 कार्या को पूर्ण कर लिया गया है, जिससे गांव जल स्वावलम्बी बनेंगे और विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के अनुसार मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जवाजा पंचायत समिति के चयनित गांवों में संबंधित नोडल विभाग जलग्रहण, जल संसाधन, कृषि, हॉर्टिकल्चर आदि द्वारा जल संरक्षण व संग्रहण संबंधी विभिन्न कार्य करवाए जा रहे हैं जिससे इन क्षेत्रों में जल समस्या दूर करने में सहायता मिलेगी और चहुंमुखी विकास होगा।
148 संकन गली पिट का निर्माण
सहायक अभियन्ता जलग्रहण श्री शलभ टण्डन ने बताया कि मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जलग्रहण विभाग द्वारा ग्राम पंचायत रूपनगर, जालिया-प्रथम व बलाड में 148 संकन गली पिट (एसजीपीटी) का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि एक संकन गली पिट के निर्माण में 1500 रूपये की लागत आई है जिससे वर्षा ऋतु के दौरान प्रत्येक संकन गली पिट में 10 हजार लीटर जल संग्रहित किया जा सकेगा।
कन्टीन्यूस कन्टूर ट्रेन्चेस (क्रमवार समुच्चय खाई)
मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन अभियान के तहत ग्राम पंचायत रूपनगर के चौड़ा नीमड़ी व बलाड के गढ़ी थोरियान में 3 किमी लम्बाई की कन्टीन्यूस कन्टूर ट्रेन्चेस का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ढाई फिट चौड़ी व ढाई फिट गहराई की इन 3 किमी लम्बी कन्टीन्यूस कन्टूर ट्रेन्चेस में 16 लाख 80 हजार लीटर जल संग्रहित किया जा सकेगा, जिससे क्षेत्रा हरा-भरा होगा एवं भूजल का स्तर बढ़ेगा। इसी क्रम में ग्राम पंचायत ब्यावरखास में भी कन्टीन्यूस कन्टूर ट्रेन्चेस का कार्य प्रस्तावित है।
ब्यावरखास में 7 संकन पौण्ड
मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन अभियान के तहत मकरेड़ा तालाब के डाउन स्ट्रीम क्षेत्रा ब्यावरखास में एलएण्डटी कम्पनी के जनसहयोग से 75 लाख रूपये की लागत से 7 संकन पौण्ड का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिससे मकरेड़ा बांध की ओवरफलो जलराशि को व्यर्थ बहने से रोकते हुए 12 करोड़ लीटर जलराशि का संग्रहण किया जा सकेगा। उक्त क्षेत्रा में 4 संकन पौण्ड का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिससे 7 करोड़ लीटर जल का संग्रहण सम्भव है, इसी क्रम में अन्य 3 संकन पौण्ड कार्य प्रगतिरत है।
काश्तकारों को दिया स्प्रिन्कलर सिस्टम
मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन के तहत जवाजा पंचायत समिति की 8 ग्राम पंचायतें के 27 गांवों में कृषि विभाग द्वारा बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति हेतु काश्तकारों को पाईपलाईन सप्लाई के तहत स्प्रिन्कलर सिस्टम दिया गया है। इसी क्रम में हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा भी काश्तकारों को स्प्रिन्कलर सिस्टम प्रदान किया गया है जिससे बूंद-बूंद सिंचाई के माध्यम से कृषि की जा सके। जल संसाधन विभाग द्वारा बलाड के सैमला में नाडी सुदृढ़ीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही नून्द्रीमालदेव में भी तालाब मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।
अन्य महत्वपूर्ण कार्य
ग्राम पंचायत रूपनगर में 1 लाख रूपये की लागत से मिनी परकोलेशन टैंक का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिससे यहां पर 10 लाख लीटर जल संग्रहित किया जा सकेगा। इसी क्रम में रूपनगर के फतेहगढ़सल्ला में 75 हजार रूपये की लागत के चैकडेम का निर्माण कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है जिससे वर्षा जल का संग्रहण किया जा सकेगा। –00–
