पहले तीन विजेताओं को नगर निगम देगा नकद पुरस्कार
अजमेर 2 जून। अजमेर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए शहर की नई टैगलाईन तैयार की जाएगी। यह टैगलाइन एक आॅनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से शहर के नागरिकों द्वारा दिए सुझावों में से चुनी जाएगी। आप भी अपना सुझाव वैबसाईट “स्मार्ट अजमेर डाॅट काॅम“ पर दे सकते हैं। विजेता सुझावों को नगर निगम द्वारा क्रमशः 11000, 5100 एवं 3100 रूपये के नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। शहर के नागरिक 7 जून तक अपने सुझाव एवं प्रविष्टियां दे सकते हंै।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि अजमेर को विशेष पहचान दिलाने के लिए आॅनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति “स्मार्ट अजमेर डाॅट काॅम“ वैबसाईट पर जाकर वेब पेज के निचले भाग पर स्थित पार्टीसिपेट के आॅप्शन पर क्लिक करेंगे। यहां खुलने वाली विंडो में अजमेर स्मार्ट सिटी के टैगलाईन काॅम्पीटिशन प्रर्फोमा के माध्यम से अपनी टैगलाईन की एण्ट्री कर सकते है। प्रर्फोमा में नाम, मोबाईल नम्बर, इैमेल की जानकारी देना आवश्यक है। इसके पश्चात भाषा का चुनाव करके टैगलाईन दी जा सकती है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को अजमेर के बारे में कमेण्ट करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। एक आवेदक एक से अधिक प्रविष्टियां दे सकता है। इस प्रतियोगिता में 7 जून को रात्रि 12 बजे तक प्राप्त होने वाली आॅनलाईन प्रविष्टियों को एक ज्यूरी के माध्यम से चयनित किया जाएगा।
नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि अजमेर टैगलाईन काॅम्पीटिशन में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाली प्रविष्टयों को नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रथम स्थान पर आने वाले को 11 हजार, द्वितीय स्थान वाले को 5100 तथा तृतीय स्थान पर आने वाले आवेदक को 3100 रूपए प्रदान किए जाएंगे।
