Ajmer Talent Hunt——Audition –5 jun at Rising Star Academy Near bhaskar office Ajmer (11 am on wards)
संस्था अजमेर टेलेंट हंट श्रृखंला में ‘‘म्हारो अजमेर‘‘ नामक राजस्थानी थीम बेस कार्यक्रम का आयोजन शनिवार दिनांक 18 जून 2016 को करवा रही है, इस कार्यक्रम में अजमेर के कलाकारो के सभी प्रकार के टेलेंट को राजस्थान के नामी कलाकारो के साथ मंच प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम में डांस, गायन, मिमिक्री, एक्टीग, नाटक, पेन्टीग या किसी भी प्रकार का टेलेंट हो वो भाग ले सकता हैं, इस हेतु ओडिशन Rising Star Academy Near bhaskar office Ajmer में दिनांक 5 जून रविवार को. होगें।
