पुष्कर में हृदय योजना से संबंधित कार्यशाला आयोजित
इतिहास, जीवनशैली और जरूररतों को ध्यान में रखकर बनाई जाए योजना – प्रो. देवनानी
अजमेर 03 जून। शिक्षा राज्य मंत्रा प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर को हृदय योजना में चयनित करना प्रधानमंत्रा श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्रा श्रीमती वसुंधरा राजे की दूरगामी सोच का परिचायक है। यह योजना अजमेर के विकास एवं पर्यटन को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगी। योजना अजमेर के इतिहास, जीवनशैली और जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की जाए ताकि समाज का प्रत्येक वर्ग इससे लाभान्वित हो। योजना के तहत अजमेर व पुष्कर में प्रथम चरण में 40 करोड़ रूपए की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे।
शिक्षा राज्य मंत्रा प्रो. वासुदेव देवनानी ने यह बात आज पुष्कर के अनन्ता रिसोर्ट में आयोजित हृदय योजना से संबंधित कार्यशाला में कही। उन्होंने कहा कि अजमेर का योजना के तहत चयन प्रधानमंत्रा श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्रा श्रीमती वसुन्धरा राजे की विकास और पर्यटन के प्रति दूरगामी सोच का परिचायक है। योजना के तहत अजमेर व पुष्कर में करोड़ों रूपए के विकास कार्य करवाए जाने हैं। यह सभी कार्य स्थायी प्रकृति के होने चाहिए ताकि इनका उपयोग आगामी कई दशकों तक किया जा सके।
योजना के तहत कराए जाने वाले कार्यों की डीपीआर अजमेर के इतिहास, जीवनशैली और जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई जाए। इस कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की भी पूरी भागीदारी हो ताकि योजना जन भावना के अनुरूप तैयार हो सके।
उन्होंने कहा कि अजमेर व पुष्कर धार्मिक, ऐतिहासिक व सामाजिक रूप से एक विपुल विरासत वाले शहर हैं। इनके पुरातत्व एवं ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए योजना का क्रियान्वयन किया जाए। पूर्व में कई योजनाएं अजमेर के विकास के लिए तैयार की गई है। हृदय योजना को अमृत एवं प्रसाद योजना से समन्वय स्थापित कर लागू किया जाए।
कार्यशाला में योजना की सिटी एंकर टीम ने अब तक की गई कार्यवाही से अवगत कराया। योजना के तहत अजमेर में अजमेर के किले से लेकर सोनी जी की नसियां तक हैरिटेज वॉक वे, आनासागर एवं फॉयसागर का सौंदर्यीकरण पाथवे का निर्माण, सुभाष उद्यान का सौंदर्यीकरण, केईएम से गांधी भवन एवं जयपुर रोड का सौंदर्यीकरण, पुष्कर में हैरिटेज वॉकवे का निर्माण आदि कार्य करवाए जाएंगे। सिटी एंकर ने इन कार्यां का विस्तृत विवरण भी प्रस्तुत किया।
कार्यशाला में महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने सुझाव दिया कि सुभाष उद्यान में वॉकवे को अधूरा बनाने के बजाय पूरा गोलाकार बनाया जाए ताकि यहां घूमने आने वालों को वॉक और जॉगिंग की सुविध मिल सके। अजमेर और पुष्कर में सड़क के दोनों तरफ भवनां को एक ही रंग में रंगा जाए। इन मार्गों पर आने वाली दुकानों के साईन बोर्ड भी एक ही रंग के करवाए जाएंगे। इन मार्गों पर रखवायी जाने वाली बैंच एवं रोड लाईट भी हैरिटेज लुक की होंगी।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सुझाव दिया कि केईएम से गांधी भवन तक रोड अपग्रेडेशन के कार्य को जयपुर रोड तक बढ़ाया जाए। आनासागर वॉकवे पर विभिन्न सुविधाए उपलब्ध करायी जाए। सुभाष उद्यान में इन्फोर्मेशन डेस्क के साथ भी अन्य सुविधाए उपलब्ध करवायी जाएगी।
कार्यशाला में शहरी विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री बी.आनन्द ने योजना की जानकारी दी। इसके पश्चात विभिन्न तकनीकी सत्रों में योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला में अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष श्री कमल पाठक एवं उप महापौर श्री संपत सांखला सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
