राजस्थान पुलिस ने भीलवाड़ा को 4 – 1 से हरा दिया

सम्राट पृथ्वीराज चौहान फुटबाल प्रतियोगिता
Prathvi Raj Chouchanअजमेर। दिनांक 6 जून 2016 सम्राट पृथ्वीराज चौहान फुटबाल फ्लड लाइट प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्रथम मैच राजस्थान पुलिस व भीलवाड़ा के मध्य हुआ जिसमे राजस्थान पुलिस ने भीलवाड़ा को 4 – 1 से हरा दिया
राजस्थान पुलिस की तरफ से पहला गोल 8 वे मिनट में गोपाल ने किया दूसरा गोल 10 वे मिनट में गोपाल सिंह द्वारा किया गया तीसरा गोल रवि ने 13 वे मिनट में किया चौथा गोल 73 वे मिनट में अजय मीना ने किया भीलवाड़ा की तरफ से एकमात्र गोल 50 वे मिनट में रोहित सिंह ने किया
प्रथम मैच में मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक श्री नितिन दिप ब्लग्गन रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर धर्मेन्द्र गेहलोत ने की, विशिष्ट अतिथि पब्लिक प्रॉसिक्यूटर श्री अजय वर्मा रहे एवम् प्रशिक्षु आईपीएस चुनाराम जाट रहे।
दूसरे मैच के मुख्य अतिथि भाजपा शहर अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव रहे एवम् विशिष्ट अतिथि स्वामी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कँवल प्रकाश रहे।
कल दिनांक 7 जून 2016 का प्रथम मैच नीविया क्लब कोटा व निम्बाहेड़ा यूनाइटेड, दूसरा मैच गंगानगर व मारवाड़ क्लब ़के मध्य होगा।

अनीष मोयल
मिडिया प्रभारी
सम्राट पृथ्वीराज चौहान फुटबाल प्रतियोगिता

error: Content is protected !!