व्याख्याता (कॉलेज शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा की तिथियां घोषित

RPSC 450अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा व्याख्याता (कॉलेज शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा, 2014 हेतु विभिन्न विषयों की परीक्षाएं दिनांक 21.06.2016 से 09.07.2016 तक प्रातः 09.00 बजे से 12.00 बजे तक एवं दोपहर 02.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक दो सत्रों में अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, झुंझुनु, कोटा, सीकर एवं उदयपुर जिला मुख्यालयों पर ऑन लाईन (कम्प्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेन्ट टेस्ट) पद्धति से आयोजित की जा रही है।
उक्त परीक्षा के प्रवेष-पत्र मय उपस्थिति-पत्र के आयोग के वेब पोर्टल https://rpsconline.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिये गये हैं। अभ्यर्थी अपना प्रवेष-पत्र आयोग के वेबपोर्टल से आवेदन-पत्र क्रमांक (Application I.D.) से डाउनलोड कर परीक्षा केन्द्र पर एक पासपोर्ट साईज फोटो एवं फोटो पहचान-पत्र (Photo I.D. Card) अपने साथ अवष्य लेकर आवे अन्यथा परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। अभ्यर्थियों के अभ्यास हेतु आयोग की वेबसाईट के लिंक http://rpsc.rajasthan.gov.in/MockTest.aspx पर मॉक टेस्ट उपलब्ध है।

(बी. एल. कोठारी)
सचिव

error: Content is protected !!