अघोषित बिजली कटौती को रुकवाने की मांग

demandअजमेर दिनांक 10 जूनए 2016ए राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवालए प्रदेश महासचिव विकास अग्रवालए व विधि एवं मानवाधिकार विभाग के प्रदेश सचिव विवेक पाराशर ने आज जिला कलेक्टर अजमेर को पत्र लिखकर जिले व शहर में हो रही अघोषित बिजली कटौती को रुकवाने के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को कड़े निर्देश देने की मांग की है|
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि इतनी भीषण गर्मी में भी निगम द्वारा अघोषित लगभग 2 से 3 घंटे की क्षेत्रवार कटौती की जा रही है यह इस बात पर सवालिया निशान है कि एक और जब निगम द्वारा मेंटेनेंन्स के नाम पर पूर्व में क्षेत्रवार 6.6 घंटों की कटौती की जा चुकी हैए फिर भी अब निगम को बार बार विद्युत आपूर्ति बंद करनी पड़ रही है तो ऐसे कैसे मेंटेनेंस किया जाता है द्य गंगवाल व अग्रवाल ने आरोप लगाया कि विद्युत अधिकारी व कर्मचारी सही एवं प्रभावी तरीके से काम नहीं करते हैं और काम के दौरान लापरवाही बरतते हैं जिसके कारण आम जनता को इतनी भीषण गर्मी में अनावश्यक रूप से परेशान होना पड़ रहा है| तीनों नेताओं ने जिला कलेक्टर श्री गोयल से पत्र में मांग की है के वह इस सम्बन्ध में निगम अधिकारियों को सख्त निर्देश देकर इस भीषण गर्मी के दौरान 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करावें और निगम द्वारा मेंटेनेंस के समय किये गये कार्यों की सम्पूर्ण तथ्यात्मक रिपोर्ट भी उपलब्ध करावें ताकि यह ज्ञात हो सके कि वे मेंटेनेंस के नाम पर करते क्या हैं |
विद्युत कटौती की निंदा करने वालों में कमल गंगवाल विकास अग्रवाल विवेक पाराशर सहित विजय पांड्या राजकुमार गर्ग शरद कपूर अनुपम शर्मा अनिल खंडेलवाल महेश गर्ग सौरभ गंगवाल राहुल मंत्री उमंग टन्डन संयम गंगवाल दक्ष पाराशर शौर्य अग्रवाल मो हनीफ अंसारी संजय बाकलीवाल सुदेश पाटनी मनोज बेदी प्रेमसिंह गौड़ ललित पांड्या माणकचंद जैन आदि हैं |
प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल

error: Content is protected !!