श्री महेश जयन्ती महोत्सव के दूसरे दिन विशाल रक्तदान शिविर

IMG_2942 copyश्री माहश्ेवरी समाज संस्था के तत्वावधान में श्री महेश जयन्ती महोत्सव के दूसरे दिन विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन माहेश्वरी सेवा समिति, कृष्णगंज, अजमेर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोज जी शारदा, अध्यक्षता डॉ.श्यामजी भूतड़ा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती मंजू तोषनीवाल, डॉ.सुभाष माहेश्वरी, सत्यनारायण भंसाली का संस्था अध्यक्ष विनोद माहेश्वरी व सचिव ताराचन्द माहेश्वरी, संयोजक सूरजनारायण लखोटिया, सुभाष काबरा, भगवती राठी, श्रीबल्लभ माहेश्वरी, जगदीश झंवर, दीपक झंवर, एस.डी.बाहेती आदि ने स्वागत किया।
प्रचार मंत्री अशोक राठी ने बताया कि इस शिविर में महिला वर्ग, पुरूष वर्ग व युवाओं ने बढ़चढ़ शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

समाज बंधुओं द्वारा 131 यूनिट रक्तदान दिया गया। इसमें बजरंग बजाज ने 57 बार, केशव झंवर, कमर काबरा, अशोक मालानी, विनोद माहेश्वरी, जगदीश झंवर, अशोक राठी, गगन डागा, दीपक झंवर, ओम लढ्ढा, सुभाष नवाल, गोपाल सोमानी, पंकज सोमानी, मनोज भंसाली, श्रीमती सरिता भराडिय़ा, राधिका ईनाणी, श्रुति तोषनीवाल, नेहा मंत्री, रमा नवाल, दिव्या गुप्ता, उर्मिला सोमानी, इन्दु झंवर, आशा बाहेती, कंचन जैथल्या ने रक्तदान किया।
व्यवस्था संयोजन श्री माहेश्वरी सेवा समिति, कृष्णगंज, अजमेर द्वारा किया गया। स्मृति चिन्ह स्व.श्री रामजस जी बाल्दी की स्मृति में बाल्दी परिवार द्वारा भेंट किये गये।
सांय 7.30 बजे भागचन्द जी कोठी पर भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सानिध्य युवाचार्य श्रीश्यामशरण देवाचार्यजी, मुख्य अतिथि श्री रमाकान्त जी बाल्दी, अध्यक्षता सुभाष जी नवाल, विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार मून्दड़ा, विष्णुगोपाल सोमानी, सुनील पोरवाल का स्वागत संस्था अध्यक्ष विनोद माहेश्वरी व सचिव ताराचन्द माहेश्वरी, संयोजक सूरजनारायण लखोटिया, सुभाष काबरा, उमाशंकर मोदानी, घनश्याम सेामानी, रमेश तापडिय़ा, रामजीलाल मंत्री, कृष्ण अवतार भंसाली, कमल काबरा, सुरेन्द्र लखोटिया, अशोक राठी, विष्णुगोपाल मोदानी, मुकेश सोमानी, अशोक जैथल्या, धमेन्द्र कासट, भगवान डागा, राजेश पी.मून्दड़ा, रमेश जाजू, आनन्द भंसाली, रामरतन छापरवाल, दिनेश लखोटिया ने स्वागत किया।
भजन गायक श्री गोविन्द जी माहेश्वरी चेयरमेन एलेन कोटा ने महाराज गजानन्द आओ जी, कैलाश के निवासी, थारी चाकरी मा चूक कोनी राखू म्हारा सांवरिया, मेरी श्याम संग प्रीत दुनिया क्या जाने, छम छम बाजे वीर हनुमाना, मेरे बाके बिहारी का श्रृंगार बड़ा सुन्दर, म्हारा घट में बिराजता श्रीनाथजी, मीठे रस से भरेड़ी राधा रानी, श्री अशोक जी तोषनीवाल द्वारा गोविन्द राधे माधवा गोपाल राधे माधवा, सांवरीया ले चल पल्ली पार, श्री चरणों में रहता हँू राधे-राधे कहता हँू, सांवरिया थारा घंघर वाला बाल, सुश्री खुशबू सोमानी किशनगढ़ द्वारा कब आयेंगे मेरे भोले शंकर, किसने सजाया तुझको, भोले बड़ा प्यारा लागे बड़ा सोना लागे, मेने पूछा शिव शंकर से मेरे घर कब आओग, भक्तों ने हिलमिलकर शिव जयन्ती मनाई है आदि भजनों पर भक्तजन भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे। अशोक तोषनीवाल द्वारा बहुत ही मधुर स्वर में बांसुरी वादन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में एडीए चेयरमेन श्री शिवशंकर जी हेड़ा, महापौर धमेन्द्र गहलोत, उपमहापौर सम्पत सांखला, कुन्दन वैष्णव, ज्ञान सारस्वत, भाजपा शहर अध्यक्ष अरविन्द यादव, कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय जैन, महेन्द्र रलावता आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संयोजन श्री माहेश्वरी निसम्भरी बड़ा धड़ा पंचायती संस्था द्वारा किया गया। प्रसाद व शीतल पेय श्री जगदीश प्रसाद जी माहेश्वरी द्वारा वितरित किया गया।
प्रचार मंत्री अशोक राठी ने बताया कि दिनांक 12 जून 2016 रविवार को प्रात: 7 बजे माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि श्री सत्यनारायण जी नवाल, अध्यक्षता श्री जुगलकिशोर जी तेला, विशिष्ठ अतिथि श्री सतीश जी राठी, रमेश जी अजमेरा, विजय जी भूतड़ा होंगे। खेल संयोजक सुरेश कांकाणी, राकेश झंवर व अशोक जैथल्या होंगे।
सायं 4.00 बजे विजय लक्ष्मी पार्क, अजमेर में महेश मेला-2016का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसके उद्घाटन कत्र्ता श्री गौरव जी गोयल कलक्टर अजमेर, मुख्य अतिथि श्री सत्यनारायण जी काबरा, अध्यक्षता श्री मुकेश जी बाल्दी, विशिष्ठ अतिथि कैलाश सोनी, रमेश छापरवाल, मधुसुदन बियानी, श्रीमती पूजा भंसाली रहेंगे।
मेला का आकर्षण जायकेदार एवं चटपटे व्यंजन की स्टॉल्स, किड्स जोन, लाइव सिंगिग, फैमिली फोटो कॉर्नर, फन गेम्स, बेबी शो, फैन्सी ड्रेस, इन्सेंटेन्ट ड्रांईग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, क्विज, टेलेन्ट हन्ट, स्टाल् आर्ट एण्ड क्राफ्ट, इमिटेशन ज्वैलरी, हैण्डीक्राफ्ट आईटम्स आदि।
विशेष आकर्षण ड्राईग प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैन्सी ड्रेस, बेबी शो, नुक्कड नाटक, प्रतिभा खोज, हाउजी आदि होंगे।
संस्था अध्यक्ष विनोद माहेश्वरी ने सभी आगन्तुकों का स्वागत कर उत्साहवर्धन किया।

error: Content is protected !!