बी.एस.टी.सी. की काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथी 18 जून

mds 450अजमेर। प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा दिनांक 06 जून 2016 से काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन करवाना प्रारंभ किया जा चुका है। बी.एस.टी.सी. 2016 की परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थी ऑनलाईन काउंसलिंग हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अभ्यर्थी 18 जून 2016 तक ऑनलाईन काउंसलिंग हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अब तक कुल 52000 अभ्यर्थियों द्वारा काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है। अभ्यर्थियों को बी.एस.टी.सी. की वैबसाईट पर काउंसलिंग हेतु ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाते समय अभ्यर्थी को बी.एस.टी.सी. का अनुक्रमांक, काउंसलिंग सीरियल नं. आदि सूचना दर्ज करनी होंगी। रजिस्ट्रेशन हेतु सूचना देने के पश्चात् अभ्यर्थी को कम्प्यूटर जनरेटेड पेमेन्ट इनवॉईस प्राप्त होगी। पेमेन्ट इनवॉईस के आधार पर अभ्यर्थी को ई-मित्र के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन शुल्क रू. 3000/- जमा करवाना होगा। अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन शुल्क दिनांक 20 जून 2016 तक जमा करवा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन शुल्क ई-मित्र में जमा करवाने के पश्चात् अभ्यर्थी को पेमेन्ट इनवॉईस में अंकित चालान सं. , तथा ई-मित्र द्वारा प्राप्त टोकन नं. दर्ज कर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिसमें कि अभ्यर्थी को बैंक खाते संबंधी सूचना अंकित करना अनिवार्य होगी। रजिस्ट्रेशन करवाते समय अभ्यर्थी को अपना पासवर्ड डालना होगा उसी पासवर्ड के आधार पर वह आगे काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण कर सकेगा।
बी.एस.टी.सी. में प्रवेश संस्थानुसार मेरिट एवं आरक्षण नियमानुसार दिये जाते हैं इसलिये बी.एस.टी.सी. परीक्षा 2016 में प्रविष्ठ हुए सभी परीक्षार्थी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। प्रवेश नहीं होने पर रजिस्ट्रेशन शुल्क 3000/- नियमानुसार लौटायी जावेगी।
प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि रजिस्टर्ड अभ्यर्थी द्वारा दिनांक 09 जून 2016 से ऑनलाईन काउंसलिंग हेतु महाविद्यालयों के विकल्प भरना प्रारंभ हो गया है। जिन बी.एस.टी.सी. संस्थानों में इस सत्र हेतु प्रवेश दिया जाना है उन महाविद्यालयों की सूची तथा संस्थान में कितनी सीट हैं इसकी सूचना बी.एस.टी.सी. की वैबसाईट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी सूची देखकर प्राथमिकता के क्रम में महाविद्यालय/संस्थानों के विकल्प ऑनलाईन भर सकेंगे। अभ्यर्थियों से उनके चाहे अनुसार 5 जिलों का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा। इस ऑपशन में अभ्यर्थी उन जिलों के किसी भी महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु अपनी सहमति ऑनलाईन देगा। समस्त राजस्थान का विकल्प भी खुला रहेगा। जो अभ्यर्थी इस विकल्प का चयन करेगा उस अभ्यर्थी को प्रदेश के किसी भी संस्थान में स्थान रिक्त होने पर प्रवेश दिया जा सकेगा।
काउंसलिंग पश्चात् अभ्यर्थियों को आवंटित संस्थान की सूचना दिनांक 23 जून 2016 को वैबसाईट पर उपलब्ध करवाई जायेगी। अभ्यर्थी बी.एस.टी.सी. की वैबसाईट पर उक्त दिनांक को यह देख सकेंगे कि उन्हें कोन सा संस्थान आवंटित हुआ है।
जिन अभ्यर्थियों को संस्थान आवंटित हुआ है उन अभ्यर्थियों को शेष प्रवेश शुल्क राशि 8357/- आई.सी.आई.सी.आई. बैंक में चालान के माध्यम से जमा करवानी होगी। अभ्यर्थी 24 जून से 01 जुलाई तक अपना प्रवेश शुल्क बैंक में जमा करवा सकेंगे।
अभ्यर्थियों को दिनांक 24 जून 2016 से 02 जुलाई 2016 के मध्य आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग करनी होगी। जो अभ्यर्थी उक्त अवधि में संस्थान में रिपोर्टिंग करने में असमर्थ होंगे उन अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु आगे अवसर नहीं दिया जायेगा। तथा उनका स्थान रिक्त मानते हुए अन्य अभ्यर्थियों को रिक्त स्थान पर संस्थान आवंटित किये जायेंगे।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि अभ्यर्थी अंतिम तिथी का इंतजार किये बिना शीघ्रातीशीघ्र रजिस्ट्रेशन करवाकर रजिस्ट्रेशन शुल्क ई-मित्र में जमा करवाएं चूंकि अंतिम दिनों में सर्वर पर लोड पड़ने के कारण सर्वर स्लो होने की संभावना बनी रहती है अतः अभ्यर्थी समय रहते रजिस्ट्रेशन करवा लें ताकि उन्हें अंतिम दिनों में सर्वर लोड के कारण परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि एक बार आवंटित संस्थान को किसी भी स्थिति में परिवर्तित नहीं किया जायेगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्थानान्तरण/ पारस्परिक स्थानान्तरण किसी भी स्थिति में नहीं किया जायेगा।
अभ्यर्थियों की सुविधार्थ बी.एस.टी.सी. संस्थानों में भी निःशुल्क हैल्पलाईन व्यवस्था रहेगी जहां अभ्यर्थी किसी भी समस्या का समाधान करवा सकेंगे। अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बी.एस.टी.सी. कार्यालय के दूरभाष सं. 0145-2787083 पर सम्पर्क कर सकते हैं अथवा हैल्पलाईन नं. 7340610702, 7340610703 पर भी सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

प्रो. बी.पी. सारस्वत
समन्वयक बी.एस.टी.सी. 2016
मो. 9414007655

error: Content is protected !!