अजमेर दिनांक 11 जून, 2016, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व विधि एवं मानवाधिकार विभाग के प्रदेश सचिव विवेक पाराशर ने आज किसान नेता स्व. श्री राजेश पायलट की 16 वी पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय रुक्मणी निवास केसर गंज स्थित फ़ेडरेशन के कार्यालय पर दो मिनट का मौन रखकर उनके चित्र पर फूल व मालाएं अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि किसान नेता स्व. पायलट बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे | उन्होंने अपने मंत्रित्व काल में हमेशा गरीबों व किसानों के उत्थान के लिए नई नयी योजनायें बनाकर उनको लागू किया साथ ही संचार क्षेत्र में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता है | देश की आंतरिक सुरक्षा में कभी कोताही नहीं बरती वे हमेशा गरीबों के कल्याण के लिए प्रयासरत रहते थे |
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर सहित विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, शरद कपूर, अनुपम शर्मा, महेश गर्ग, एम. अकबर, राकेश सोनी, प्रकाश मद्रासी, अनिल खंडेलवाल, सौरभ गंगवाल, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, शौर्य अग्रवाल, मो. हनीफ अंसारी, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, ललित पांड्या, माणकचंद जैन आदि हैं |
प्रदेश महासचिव
विकास अग्रवाल
