जयपुर/ब्यावर, 12 जून। अजमेर जिले में मसूदा उपखण्ड के नयागांव बाटी का पाट्या की रहने वाली 65 वर्ष की श्रीमती हली के चेहरे की खुशी देखते ही बनती है क्योंकि उसके गांव में अब मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत एकमात्रा कुएं में पानी जो आ गया है।
मसूदा उपखण्ड के 300 लोगों की आबादी के इस गांव में यही एकमात्रा कुआ था जो सूख गया था और महिलाओं को आधा किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता था। अभियान के तहत सामाजिक सरोकार के अन्तर्गत श्रीसीमेन्ट फैक्ट्री द्वारा इस कुए का जीर्णाेद्धार कर 45 फीट के कुएं को 75 फीट गहरा किया गया और इससे अब पानी छलछला गया है। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत कुएं की पक्की मेड़ बनायी जा रही है ताकि ग्रामवासी कुएं का पानी खींचकर इस्तेमाल कर सकें। –00–