प्रो. वासुदेव देवनानी ने बुधवार को अजमेर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी शिक्षा सत्रा से ओपन स्कूल के तहत विद्यार्थियों के लिए भारतीय संस्कृति एवं विरासत, सामाजिक विज्ञान, इतिहास एवं समाजशास्त्रा विषयों को भी प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास है कि स्टेट ओपन स्कूल के तहत गुणवत्तापूर्ण पाठ्यक्रम के साथ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो।
उन्होने बताया कि स्टेट ओपन स्कूल की एकेडमिक काउन्सलिंग और बोर्ड आॅफ स्टडी समितियों का भी त्वरित गठन कर कार्यवाही करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए ह®। जब तक ओपन स्कूल का अपना पाठयक्रम बने तब तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पाठयक्रम को ही अपनाया जा सकता है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के तहत अधिकाधिक नामांकन के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया जा है। जिस विद्यालय म सर्वाधिक नामांकन करवाया जाएगा उस विद्यालय को राज्य स्तर पर पुरस्कृत भी किया जाएगा। शिक्षा राज्य मंत्राी ने बताया कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल म अब आॅफलाईन के साथ-साथ आॅनलाईन भी विद्यार्थियों का पंजीयन किया जाएगा।