वासुदेव देवनानीअजमेर 15 जून। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेवद देवनानी गुरूवार 16 जून को सूचना केन्द्र में आयोजित गिफ्ट ए टाॅय अभियान के शुभारम्भ समारोह में भाग लेने के उपरान्त संत कुटीर में वैवेविक अनुदान कोष से सहायता राशि के चैक का वितरण करेंगे। प्रो. देवनानी दोपहर 3 बजे जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्रा की पेयजल समस्याओं के समाधान पर चर्चा करेंगे। वे सांय 5.30 बजे सिंधुपति महाराजा दाहारसेन स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।