ब्यावर, 15 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत अतीतमण्ड में आयोजित शिविर में 1639 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत दी गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ग्राम पंचायत अतीतमण्ड में आयोजित राजस्व शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 180 , खातेदारी घोषणा 88 के 4, स्थाई निषेधाज्ञा के 5, इजराय के 184 सहित 373 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया। साथ ही शिविर में आबादी विस्तार हेतु आवंटन प्रस्ताव 2 एवं राजस्व मानचित्रा में तरमीम संबंधी 5 कार्य भी हुए।
इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 324, खाता दुरूस्ती के 180, राजस्व नकलंे 340 , पासबुक आदिनांक 422 सहित 1266राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार शिविर में कुल 1639 राजस्व प्रकरणों निस्तारण कर काश्तकारों एवं आमजन को राहत प्रदान की गई।
लोटियाना में शिविर 16 जून को
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत लोटियाना में 16 जून 2016 को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–
राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016
ग्राम पंचायत जीवाणा में 1871राजस्व प्रकरणों का निस्तारण
ब्यावर, 15 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत जीवाणा में आयोजित शिविर में 1871 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत दी गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार चावला के अनुसार ग्राम पंचायत जीवाणा में आयोजित राजस्व शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 183, खातेदारी घोषणा 88 का 1, इजराय के 183, अन्य 1 सहित 368राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही शिविर में राजकीय विभागों, संस्थाओं, सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आरक्षित के 2 प्रस्ताव व अन्य एक लिया गया।
इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 236, खाता दुरूस्ती के 183, खाता विभाजन के 27, सीमाज्ञान 14, सीमाज्ञान के प्राप्त आवेदन 17, धारा 251 के 13, राजस्व नकलंे 508, अन्य 519 सहित 1503राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही पासबुक वितरण 387 व राजस्व मानचित्रा में तरमीम संबंधी 72 व अन्य 60 के कार्य भी हुए। इस प्रकार शिविर में कुल 1871 राजस्व प्रकरणों निस्तारण कर काश्तकारों एवं आमजन को राहत प्रदान की गई।
हरराजपुरा में शिविर 16 जून को
उपखण्ड अधिकारी सुरेश कुमार चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत हरराजपुरा में 16 जून 2016 को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। –00–
3 ग्राम पंचायतों में फोलोअप शिविर आयोजित होंगे
ब्यावर, 15 जून। नोडल अधिकारी लोक अदालत व अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार के निर्देशानुसार उपखण्ड टाॅडगढ़ की 3 ग्राम पंचायतों में फोलोअप शिविर आयोजित किये जाएगे।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने बताया कि टाॅडगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत टाॅडगढ़ में 17 जून, बराखन में 19 जून एवं मालातों की बेर में 24 जून को फोलोअप शिविर आयोजित कर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। उक्त सभी शिविर ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर आयोजित होंगे।–00–
चार गांवों मंे टैंकर द्वारा पेयजल परिवहन
ब्यावर, 15 जून। गर्मी के मद्देनज़र उपखण्ड ब्यावर के 4 समस्याग्रस्त गांवों में 15 जून 2016 से टैंकर द्वारा पेयजल परिवहन के निर्देश दिए गए हैं।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ब्यावर उपखण्ड के गांव नून्द्रीमालदेव, शिवनाथपुरा, देवाता एवं हथानखेड़ा में 15 जून 2016 से टैंकर द्वारा पेयजल परिवहन के लिए अधिकृत ठेकेदार को निर्देशित किया गया है। –00–
महिला शिविर मंे कृषि योजनाओं संबंधी दी जानकारी
ब्यावर, 15 जून। सहायक कृषि अधिकारी विस्तार कार्यालय ब्यावर द्वारा कृषि पर्यवेक्षक केन्द्र देलवाड़ा के गांव दौलतपुरा बलाईयान में महिला शिविर का आयोजन कर कृषि योजनाओं संबंधी जानकारी दी गई।
सहायक कृषि अधिकारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि शिविर में अनुसूचित जाति की 30 महिलाओं ने भाग लिया, जिनको विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पाईपलाईन, फव्वारा सैट, पौध संरक्षण यंत्रा, कृषि यंत्रा आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही विभागीय योजनाओं के तहत अनुदान आदि के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर सेवानिवृत्त सहायक कृषि अधिकारी चन्द्र प्रकाश पंवार ने भूमि सुधार संबंधी जानकारी दी, स्वास्थ्य विभाग के कमल परिहार ने स्वच्छता व खानपान से संबंधित जानकारी प्रदान की।–00–
अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर आयोजित
ब्यावर, 15 जून। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाईड स्थानीय संघ ब्यावर द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी में अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई एवं प्रदर्शनी भी लगाई गई।
प्रशिक्षक नरेन्द्र ंिसंह रावत ने बताया कि अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागी छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। साथ ही ब्यूटी एण्ड कैयर, हैल्थ वैलनेस एवं सजावटी सामान की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस मौके पर प्रदर्शनी का अवलोकन समारोह अध्यक्ष एडीसी नारायणसिंह पंवार, आर.सी.गोयल, के.पी.चैहान, बीईईओ सुवालाल सुवासिया, राजेश परिहार व जफरूराम भाटी ने कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक गरिमा रावत, दिनेश सिंगारिया, कृष्णा कुमावत व संजय सिंह द्वारा भी आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रतिभाओं को प्रमाण पत्रा देकर पुरस्कृत किया गया। प्रशिक्षक दल में भौमाराम भारतेन्दु, श्यामा जैन, बाबूद्दीन काठात, मोहनसिंह चैहान, सुरेश फुलवारी आदि शामिल थे। संचालन मंजू कोठारी द्वारा किया गया। –00–
20 जून तक जमा करा सकेंगे पानी के बिल
ब्यावर, 15 जून। ब्यावर शहर में सैक्टर नं. 1 से 4 एवं 7 से संबंधित पानी के बिलों में हुई प्रिन्टिंग त्राुटि की वज़ह उक्त सैक्टर से सबंधित पानी के मीटर के बिल की राशि जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 जून कर दी गई है। उक्त जानकारी सहायक अभियन्ता एस.के.माथुर ने दी। –00–
बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास के
निशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित
ब्यावर, 15 जून। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना व दीनदयाल अन्त्योदय योजना के तहत नगरपरिषद ब्यावर द्वारा बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगारपरक कौशल विकास का निशुल्क प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गए हैं।
नगरपरिषद के कार्यवाहक आयुक्त श्री पदमसिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगरपरिषद द्वारा युवाओं को रोजगारपरक कौशल विकास का प्रशिक्षण प्लेसमेन्ट सैल के माध्यम से करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु नगरपरिषद क्षेत्रा के बेरोजगार युवक-युवतियां जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच है आवेदन कर सकते हैं। साथ ही बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय कार्डधारी एवं अन्य शहरी गरीब परिवार जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम है, इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को फूड एण्ड बेवरेज सर्विस, कम्प्यूटर, मेसन, टेलरिंग, ब्यूटीपार्लर, आॅटोमोबाइल रिपेरिंग, रिटेल सेल्स एसोसिएट, डाॅमेस्टिक इलेक्ट्रोनिक एप्लायन्सेस रिपेरिंग, फ्रंट आॅफिस सह रिसेस्पनिस्ट, हाउसकीपर, स्माॅल आॅफिस काॅर्डिनेटर, अकाउन्टिंग, ओटोमैटिव सर्विस, फोरव्हीलर हाॅस्पिटेलिटी असिस्टेण्ट आदि से संबंधित कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी व आवेदन प्राप्त करने के लिए नगरपरिषद के कमरा नम्बर 12 में सम्पर्क किया जा सकता है।–00–