शिक्षा राज्य मंत्राी ने की शहर में जलदाय विभाग से जुड़े विभिन्न मुद्दों की समीक्षा
जलदाय विभाग के अधिकारियों को दिए समस्याओं के निराकरण के निर्देश
अजमेर, 16 जून। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को पुष्कर रोड पर नई पाइप लाइन से अब एक सप्ताह में जलापूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि विभाग शहर में 24 घण्टे के अन्तराल में जलापूर्ति सहित अन्य प्रकरणों को भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करे।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज सर्किट हाउस में शहर में जलापूर्ति एवं पेयजल से संबंधित अन्य मुद्दों की समीक्षा की। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुष्कर रोड पर विभाग द्वारा डाली गई नई पाइप लाइन से एक सप्ताह में जलापूर्ति शुरू करे। विभाग शहर को 24 घण्टे के अन्तराल में जलापूर्ति के लिए जो तैयारी कर रहा है, वह पूरे शहर में एक साथ लागू होनी चाहिए। अन्तिम छोर की बस्तियों में भी पर्याप्त दबाव से जलापूर्ति हो।
शिक्षा राज्य मंत्राी ने कहा कि अनियमित जलापूर्ति की समस्या को तत्काल निस्तारित करे। किसी भी क्षेत्रा में अनियमित जलापूर्ति की शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसीर क्षेत्रा में गन्दे पानी की आपूर्ति की समस्या या शिकायत आती है तो इसे गम्भीरता से लिया जाए। उन्होंने विभाग को गत दिनों स्वीकृत एक करोड़़ रूपए की पाइप लाइन का कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पूरानी व छोटी पाइप लाइन को बदलने, स्टोरेज टेंक निर्माण, लोहागल पेयजल का शुभारम्भ, हाथीखेड़ा, अजयसर व खरेखड़ी का काय्र शीघ्र पूरा करने, माकड़वाली पेयजल योजना की योजना तैयार करने, पेयजल व्यवस्थाओं में सुधार, 50 नए हैण्डपम्प एवं 5 नए नलकूप स्वीकृति का कार्य शीघ्र शुरू करने सहित अन्य समस्याओं के भी तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।
