महावीर सिंह को 10 वर्ष बाद मिला न्याय

जीवाणा में आयोजित शिविर में सही नाम हुआ दर्ज़
beawar-samacharब्यावर, 16 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत अजमेर जिले के उपखण्ड मसूदा की ग्राम पंचायत जीवाणा में आयोजित शिविरि में प्रार्थी महावीर सिंह का खातेदारी में दर्ज त्राुटिपूर्ण नाम को सही दर्ज कर मौके पर ही त्वरित न्याय दिया गया।
उपखण्ड अधिकारी व शिविर प्रभारी श्री सुरेश कुमार चावला ने बताया कि जीवाणा में आयोजित शिविर में प्रार्थी महावीर सिंह पुत्रा कालूसिंह रावत ने प्रार्थना पत्रा प्रस्तुत किया कि जीवाणा ग्राम के खाता नम्बर 737 में उसका नाम महावीर सिंह पिता कालूसिंह रावत सही दर्ज है लेकिन खाता संख्या 736 व 739 में अशुद्ध नाम महावीर सिंह उर्फ मिश्री पिता कालू रावत दर्ज है जिसे खाता संख्या 737 के समान शुद्ध किया जाना चाहिए।
पटवारी जीवाणा व तहसीलदार विजयनगर की अनुशंषा एवं प्रार्थी के पहचान पत्रा, राशनकार्ड, पासबुक में दर्ज नाम के अनुसार शिविर प्रभारी द्वारा खाता संख्या 736 व 739 में भी प्रार्थी का सही नाम महावीर सिंह पिता कालूसिंह रावत दर्ज करने के निर्देश दिये गए। इस प्रकार शिविर में मौके पर ही न्याय मिलने से महावीर सिंह काफी प्रसन्न हुआ, उसने कहा कि वो पिछले 10 वर्ष से सही नाम दर्ज करवाने के लिए ठोकरें खा रहा था लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी आज घर के समीप ही न्याय मिलने से उसकी बड़ी मुसीबत का समाधान हो गया।–00–

error: Content is protected !!