जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी किषोर कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा में निर्धारित कार्य व्यक्तिगत लाभ योजना में फार्म पोण्ड निर्माण कार्य, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण, वर्मी कम्पोस्ट, नेफेड़ कम्पोस्ट, विद्यालयों के खेल मैदानों का विकास कार्य, पषु आश्रय स्थल निर्माण, गांवों में शवदाह ग्रह निर्माण एवं शमसान घाट के विकास कार्य, खाद्य भण्डारण, सड़क किनारे वृक्षारोपण के कार्यो को प्राथमिकता से कराने के निर्देष दिये। जिला परिषद में आयोजित समीक्षा बैठक में जिले के सभी विकास अधिकारियों कों महात्मा गांधी नरेगा कार्यो का नियमित निरीक्षण कर छाया, पानी एवं मेडिकल किट की व्यवस्था करने के निर्देष दिये। बैठक में मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन अभियान के सभी कार्य 30 जून तक पूरे करने, ग्रामीण विकास योजनाओं के वर्ष 2015-16 में कराये गए सभी कार्यो की यूसी सीसी भिजवाने, इन्द्राआवास योजना, सांसद कोष, विधायक कोष, गुरूगोलवरकर, स्वच्छ भारत अभियान सहित सभी योजनाओं की समीक्षा की गयी। आगामी दिनों में बनने वाले विकास कार्यो में सरकार की मंषानुसार मुख्यमंत्री बजट घोषणा एवं भारत सरकार के फोकस एरिया के प्रस्तावों के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर तैयार भिजवाने के निर्देष दिये।
