फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना रामगंज क्षैत्र मे दिनांक 25.05.16 को प्रार्थी निजामुद्वीन पुत्र अहमदनूर जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी चिष्तीनगर खानपुरा रोड पुलिस थाना रामगंज अजमेर पर उसकी दुकान ब्यावर रोड अजमेर बैठे हुये पर फायरिंग करने का आरोपी तेजपाल उर्फ तेजू पुत्र रामप्रसाद जाति कीर उम्र 24 साल निवासी सर्वोदय विधालय के पास गढी मालीयान थाना आदर्षनगर जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया।

शांतिभंग के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांति भंग के आरोप में 1. राहुल सोनी पुत्र विजय सोनी जाति स्वर्णकार उम्र 21 साल नि. म.न. 397 आजादनगर कोटडा थाना क्रि.गंज अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।

स्कूल मे खेलने गया बालक स्कूल से बिना बतायें गायब, मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र मे प्रार्थी प्रभू सिंह आर्य पुत्र लक्ष्मण सिंह आर्य जाति रावत उम्र 31 साल निवासी कोटडा काबरा थाना जवाजा जिला अजमेर हाल क्लर्क बाल सदन केसरगंज अजमेर ने हाजिर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि दयानंद बाल सदन केसरगंज अजमेर मे रहने वाला उपेक्षित बालक करण पुत्र अज्ञात उम्र 12 साल जो ऑल सेन्ट स्कूल ब्यावर रोड रामगंज अजमेर मे अध्यनरत था जो दिनंाक 14.06.16 को स्कूल मे खेलने के लिये गया था जो समय करीब 4 बजे स्कूल से किसी की साईकिल लेकर बॉक्सिंग किट लेने के लिये निकला था जो वापस ना तो स्कूल पहुंचा और ना ही बाल सदन केसरगंज पहुंचा जिसकी काफी तलाष की मगर उसका कोई पता नही चला आदि रिपोर्ट पर मु0न0 131/16 धारा 342,363 भादस मे दर्ज किया गया। तलाष गुमषुदा की जारी है।
हुलिया गुमषुदा:- उम्र 12 साल, रंग गौरा, लम्बाई 60 सेन्टीमीटर, हरे रंग की टीषर्ट, काली पेन्ट पहने है व स्कूल ऑल सेन्ट का बेग साथ है।

अवैध खनिज बजरी करते दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रूपनगढ प्रकाष चन्द मीणा कानि.प्रेमचन्द,कानि. सुरेन्द्र मय चालक दातार सिह गिर.षुदा मुल्जिम कालूराम बावरी मय जप्तषुदा ट्रक के हाजिर थाना आया। हालात इस प्रकार से है कि प्रकाष चन्द मीणा ग्राम भीलावट पहॅुचा कि एक ट्रक जिसमे बजरी भरी हुई है आता दिखाई दिया। जिसको नजदीक आने पर हाथ का इषारा कर रुकवाया व ट्रक चालक को नाम पता पुछा तो अपना नाम कालूराम पुत्र सांवताराम जाति बावरी उम्र 40 साल निवासी ग्राम मण्डावरा थाना कुचामन जिला नागौर बताया। ट्रक नम्बर त्श्र.37.ळ।.3851 थे। जिसमे करीबन 20 टन खनिज बजरी भरी हुई थी। ट्रक चालक को बजरी परिवहन करने का लाइसेस व परमिट मांगा तो नही होना बताया। ट्रक चालक कालूराम बावरी द्धारा खनिज बजरी का बिना लाइसेस व परमीट के परिवहन करना, अपराध धारा 379 भादस व 4/21 एम एम आर डी एक्ट की श्रेणी मे आने पर ट्रक नम्बर त्श्र.37.ळ।.3851 को जरिए फर्द जप्ती के जप्त किया गया। एंव ट्रक चालक कालूराम बावरी को जरिए फर्द गिरफ्तारी के पृथक से गिरफ्तार किया गया। बाद मौके की कार्यवाही से फारिग होकर जप्तषुदा ट्रक को लेकर रवाना हुआ तो कुछ दुरी पर जाकर ट्रक खाई मे फंस गया एव अंधेरा भी था जिसके कारण मौके पर बजरी खाली करवानी पडी व ट्रक को लेकर हाजिर थाना आया। मुकदमा नम्बर 70/16 धारा उपरोक्त मे कायमी किया गया।

पुलिस थाना रूपनगढ अरविन्द कुमार स.उ.नि. कानि.हेमन्त कानि.विजेष ग्राम नोसल पहुॅंचा कि सामने से नोसल की तरफ जाता हुआ एक डम्पर जिसमे बजरी भरी हुई है दिखाई दिया जिसको नजदीक आने पर हाथ का इषारा कर रुकवाया व डम्पर चालक को नाम पता पुछा तो अपना नाम मोहम्मद नईम पुत्र मौहम्मद सदीक जाति व्यापारी मुसलमान उम्र 30 साल निवासी वार्ड न.14 सईदान मोहल्ला डिडवाना थाना डिडवाना जिला नागौर बताया। डम्पर नम्बर त्श्र.37.ळ।.5240 थे। डम्पर मे करीबन 28 टन बजरी भरी हुई थी। डम्पर चालक को बजरी परिवहन करने का लाइसेस व परमिट मांगा तो नही होना बताया। डम्पर चालक मोहम्मद नईम द्धारा खनिज बजरी का बिना लाइसेस व परमीट के परिवहन करना, अपराध धारा 379 भादस व 4/21 एम एम आर डी एक्ट की श्रेणी मे आने पर डम्पर नम्बर त्श्र.37.ळ।.5240 को जरिए फर्द जप्ती के जप्त किया गया। एंव डम्पर चालक मोहम्मद नईम को जरिए फर्द गिरफतारी के पृथक से गिरफ्तार किया गया। बाद मौके की कार्यवाही से फारिग होकर गिरफतारषुदा मुल्जिम मोहम्मद मय जप्तषुदा खनिज बजरी डम्पर मय फर्दात के हाजिर थाना आया। आदि पर मु.न. 71/16 दर्ज किया गया।

मारपीट करने से एक व्यक्ति की हत्या होना
पुलिस थाना मसूदा में प्रार्थी महेन्द्र पुत्र अमरा जाति मेहरात उम्र 35 वर्ष निवासी भवानीखेडा पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मेरा छोटा भाई गोपाल कल शाम को अडवाणियां स्थित डेयरी पर दूध लेकर वापस घर आ रहा था तब चौराहे पर धोलादांता निवासी प्रवीणसिंह चौहान धोलादांता निवासी श्रवण मास्टर वहां पर आये प्रवीण अपनी मोटरसाईकिल पर था तथा श्रवण मास्टर अपनी गाडी मे था प्रवीण ने मेरे भाई को आवाज लगाकर गाडी मे बैठने को कहा मेरा भाई श्रवण मास्टर की गाडी मे बैठ गया। जब मैने जाने का कारण पुछा तो प्रवीण ने कहा कि कुछ काम है फिर श्रवण मास्टर व प्रवीण अपनी अपनी गाडी मे मेरे भाई को बैठाकर ले गये । गाडी मे अन्य दो तीन व्यक्ति और भी थे। आज सुबह जब मैं प्रवीण के फार्म हाउस पर पहुंचा और मैने अपने भाई के बारे मे पुछा कि वह कहां है तो प्रवीण ने कहा कि अभी तोडी देर मे वह घर आ जाऐगा । थैाडी देर बाद करीब 8 बजे प्रवीण के पिता रेष्मा जी मेरे भाई को हाथ ठेले मे डालकर मेरे घर लेकर आ गये । मेरे भाई के शरीर पर हाथ गर्दन आदि स्थानों पर गम्भीर चोटे आई हुई थी तथा रेष्मा जी ने कहा कि मेरे बेटे प्रवीण ने भेजा है। मेरे भाई की हालात देखते हुऐ हम उसे मसूदा अस्पताल लेकर गये वहां से उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। अजमेर ले जाने पर ईलाज के दौरान मेरे भाई ने दम तोड दिया। प्रवीण, श्रवण मास्टर व दो तीन अन्य व्यक्ति ने षडयन्त्र रचते हुऐ मेरे भाई की हत्या की है तथा उसके साथ यह घटना कारित की है आदि रिपोर्ट पर मु.न. 146/2016 धारा 302, 120बी भादस मे दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। दौराने अनुसंधान मृतक गोपाल की लाष को सी.एस.सी मसूदा मे रखवाई गई। जिसका आज दिनांक 16.6.2016 को मृतक का मेडिकल बोर्ड से पेास्टमार्टम करवाया जाकर लाष अतिंम संस्कार हेतु परिजनो को सुपुर्द की गई। प्रकरण हाजा मे अनुसंधान जारी है।

गाडी की तेज गति व लापरवाही से एक लडके के टक्कर मारना
पुलिस थाना अलवर गेट में ताराचन्द्र पुत्र बुद्धसिंह निवासी मेयों लिंक रोड 1/28 होली फैमिली होस्पीटल के पास अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश कि मेरा लडका अजय मेरे घर के मुख्य द्वारा के पास गाडी पर सिलेण्डर रखने जा रहा था तथा नो नम्बर पेट्रोल पम्प की तरफ से एक सफेद रंग की इटी ओस की टोयटा ……….. 4774 के चालक ने अपनी गाडी की तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाता हुआ लाया व मेरे लडके अजय को टक्कर मार दी जिससे मेरे लडके एक पेर में फेक्चर हो गया । और उसके मुंह नाक से खून निकल रहा था मोहल्ले वालों ने उसकी गाडी रूकवाई व गाडी चालक का नाम पूछा तो उसने अपना नाम दिनेश पुत्र नौरतमल निवासी भूणाभाय बताया चालक ने शराब पी रखी थी मेरे बच्चे के चोटे ज्यादा आने से उसे जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिये रवाना कर मैं रिपोर्ट करने आया उस गाडी वाले ने ओर बाईक के टक्कर मारी है मजमून रिपोर्ट पर मु0नं0 197/16 अपराध धारा 279,337 भादस का वकु मंे दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना पुष्कर 02, मदनगंज 01, रामगंज 02, कुल, 05, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, भिनाय 02, मदनगंज 02, रामगंज 05, कूल 09, 510 मे एक्ट मंे थाना, भिनाय 02, कूल 02, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना, भिनाय 02, कूल 02
षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, गंज 01, कुल 01
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, रूपनगढ 02, कुल 02
13 आरपीजीओ में थाना, कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना,कुल
धुम्रपान अधि0में थाना,कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
8/27 एन डी पी एस एक्ट मे थाना कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!