43 स्थानों पर लगेंगे 19 जून को शिविर

avvnl thumbअजमेर, 17 जून। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (12वीं योजना) के अन्तर्गत आगामी 19 जून से घरेलू कनेक्शन जारी करने हेतु बिजली सबके लिए योजना प्रारंभ हो रही हैं। अभियान के प्रथम दिन 19 जून को अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्रा के 7 सर्किल में कुल 43 शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री डी. के. शर्मा ने बताया कि योजना के अन्तर्गत ऐसे घरेलू आवास जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के बाद भी विद्युत कनेक्शन से वंचित हैं उन सभी को भी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए ए.पी.एल. व बी.पी.एल. परिवारों को मौके पर ही कनेक्शन दिए जाएगें। यह शिविर 19 जून को चित्तौड़गढ़ में 16, सीकर में 9, भीलवाड़ा सर्किल में 7, प्रतापगढ़ में सात, उदयपुर मंे 2 तथा डूंगरपुर एवं झुंझुनूं में 1-1 लगाए जाएगें। यह शिविर प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि चि☻त्तौड़गढ़ में गांधीनगर, मानपुरा, शम्भूपुरा, बस्सी, गंगरार, बेगूं, बरखेड़ा, सिंहपुरा, राशमी, भोपालसागर, केनी, बिनोता, सरसी, गरदाना, बडवई व बांसी में लगेंगे। सीकर सर्किल में कोछोर, झींगर छोटी, बीबीपुर छोटा, दायरा, भिलुण्डा, डेहरा जोहडी, कशारेपुरा, दोलतपुरा व आभावास में आयोजित होंगे। भीलवाड़ा सर्किल में 19 जून को सालेरियाकलां, मालकाखेड़ा, जालिया, कोकरवाड़, आसोप, उल्लाई व बंकरा में लगेंगे। इसी प्रकार प्रतापगढ़ सर्किल में फतहगढ़, सोबी, कारूंदा, बासड़, अचलपुर, सोडलपुर तथा लोहागढ़ में आयोजित होंगे। उदयपुर सर्किल में महूवाल मगरा एवं सूरजवाड़ा में आयोजित होंगे। वहीं डूंगरपुर में बासिया में तथा झुंझुनूं में कोदेसर में आयोजित होंगे।
—000—
बिजली सबके लिए योजना
बीपीएल कनेक्शन देने के लिए दिशा निर्देश जारी
अजमेर, 17 जून। आगामी 19 जून से लगने वाले बिजली सबके लिए योजना के शिविरों मंे बीपीएल कनेक्शन देने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री डी. के. शर्मा ने बताया कि डिस्काॅम्स अध्यक्ष के निर्देशानुसार बीपीएल परिवारों को शिविरों में विद्युत कनेक्शन दिए जाएगें। जिसमें ऐसे बीपीएल परिवार जिसके मुखिया जीवित न हो तो उनके आश्रित को केन्द्र की बीपीएल श्रेणी मे रजिस्टेªशन करवाने पर कनेक्शन जारी किया जा सकेगा। इसी प्रकार जिस गांव की सूची में बीपीएल परिवार का नाम होगा उन्हें विद्युत कनेक्शन उसी गांव में दिया जा सकता है, अन्य गांव में नहीं। उन्होंने बताया कि बीपीएल घर कच्चा छप्पर का बना हुआ है तो उनके घर के सामने दो ऐंगिल खडी कर उस पर विद्युत मीटर लगाकर सुरक्षित कनेक्शन दिया जा सकेगा। यदि केम्प के दौरान किसी उपभोक्ता, बीपीएल उपभोक्ता को कनेक्शन देने के बावजूद बिल नहीं दिए जा रहे है तो मीटर रीडर/ फीडर इंचार्ज से रीडिंग मंगवा कर बिलिंग सिस्टम में इंद्राज कर प्रथम विद्युत विपत्रा नियमानुसार जारी करना सुनिश्चित किया जावे।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि यदि बीपीएल परिवारों को पूर्व में बीपीएल श्रेणी में कनेक्शन दिया गया है तो उसे पुनः कनेक्शन नहीं दिया जाएगा। राजस्व बकाया होने पर कनेक्शन कटने की स्थिति में यदि बीपीएल उपभोक्ता बकाया राशि जमा कराने को तैयार हो तो बकाया राशि जमा करने पर कनेक्शन मौके पर पुनः जारी कर दिया जाएगा। बीपीएल सूची में जिसका नाम है, पूर्व में उस स्थान पर निगम के द्वारा एपीएल मे कनेक्शन जारी किया गया था लेकिन निगम का बकाया होने पर कनेक्शन कट गया तथा उसकी मृत्यु भी हो गई इस परिस्थिति में निगम का बकाया है तो जमा कराने पर ही उसके पंजीकृत आश्रित को बीपीएल श्रेणी में कनेक्शन दिया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि बीपीएल सूची में जिसका नाम है लेकिन वह स्वयं विद्युत कनेक्शन लेने का इच्छुक नहीं है इस परिस्थिति में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रोत्साहित कर कनेक्शन लेने हेतुु प्रेरित किया जाए। इसके बावजूद भी यदि वह कनेक्शन लेना नहीं चाहता है तो निर्धारित प्रारूप में उपभोक्ता की घोषणा प्राप्त करें। बीपीएल सूची में जिसका नाम है वह मूल गांव से अन्यत्रा/बाहर शहरों में मजदूरी करते है तथा गांव में लम्बे समय से नहीं रहता तो उसे तभी कनेक्शन दिया जाए जब वह आवास में रहना प्रारम्भ करें। उन्होंने बताया कि बीपीएल सूची में जिसका नाम है लेकिन सर्वे में किसी कारणवश छूट गया है, तो उन्हें भी कनेक्शन दिया जाए। यदि केन्द्र से जारी जनगणना 2011 की लिस्ट में बीपीएल नाम नहीं है, जबकि उसका स्टेट बीपीएल में नाम है तो उसको विद्युत कनेक्शन बीपीएल श्रेणी में नहीं दिया जा सकता। जब तक कि उनका नाम केन्द्र की बीपीएल सूची में चिन्हित न हो जाए।

error: Content is protected !!