केन्द्रीय मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट का यात्रा कार्यक्रम

sanwar lal jat 7अजमेर 17 जून। केन्द्रीय जल संसाधन मंत्राी एवं नदी विकास एवं गंगा सरंक्षण राज्य मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट शनिवार 18 जून को प्रातः 10.30 बजे गनाहेड़ा में निःशुल्क नेत्रा चिकित्सा शिविर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। श्री जाट 12 .30 बजे कलेक्ट्रेट स्थित सांसद सेवा केन्द्र में स्थानीय गाण्मान्य नागरिकों से मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात वे सांय 4 बजे से रामपुरा में विधायक कोष से निर्मित सामुदायिक भवन, गोला में सांसद कोष से निर्मित सामुदायिक भवनों तथा गेाला में पीसांगन रोड पर नवनिर्मित प्याऊ मय वाॅटर कूलर का लोकार्पण करेंगे।

error: Content is protected !!