विश्व संगीत दिवस पर आज अजमेर में स्वरंगरेज

पृथ्वीराज फाउंडेशन द्वारा विख्यात गायिका वंदना ज्योतिर्मयी का सूफी व ग़ज़ल गायकी कार्यक्रम
अजमेर। 1पृथ्वीराज फाउंडेशन द्वारा विश्व संगीत दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को विख्यात गायिका वंदना ज्योतिर्मयी के सूफी और ग़ज़ल गायकी कार्यक्रम ‘स्वरंगरेज’ का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम फॉयसागर स्थित होटल ग्रैंड ज़ीनिया में शाम आठ बजे शुरू होगा. कार्यक्रम में संगीत प्रेमी अजमेरवासी आमंत्रित किये गए हैं जहाँ उन्हें अमीर खुसरो से लेकर फैज़ ओ फ़राज़ तक की ग़ज़लें सुनने को मिलेंगी.

इस बारे में पृथ्वीराज फाउंडेशन के संयोजक दीपक शर्मा ने बताया कि अजमेर के नागरिकों के लिए विश्व संगीत दिवस को यादगार बनाने क़े लिए वंदना के मधुर स्वर में ‘स्वरंगरेज’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. आयोजन में वरमीर इंडिया, भारतीय सांस्कृतिक निधि (इन्टेक), होटल ग्रैंड ज़ीनिया और लीला श्याम एक्सपोर्ट्स भी सहभागी बने हैं. ओमान के सलालाह में कॉलेज ऑफ़ एप्लाइड साइंसेज में व्याख्याता वंदना गया और किराना गायकी में पारंगत हैं. कार्यक्रम से जुड़ीं डॉ. पूनम पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम में वे भारतीय शास्त्रीय शैलियों की दादरा, ठुमरी और ग़ज़ल गायकी से भी श्रोताओं को संगीत रस में भिगोने को तैयार हैं. वहीँ वे सूफी कलाम, ग़ालिब, फैज़ अहमद फैज़, अहमद फ़राज़ आदि जैसे मशहूर शायरों के लिखे शेर और ग़ज़लें भी प्रस्तुत करेंगी।

कलाकारों की जुगलबंदी
– असम के रहने वाले अमर संगम ‘स्वरंगरेज’ में गिटार पर होंगे जो स्व. जगजीत सिंह, आबिदा परवीन, हरिहरन, जैसे कलाकारों के साथ मंच साझा कर चुके हैं. वहीँ नयी दिल्ली के सालाना कार्यक्रम जहां-ए-खुसरो और टीवी पर कोक स्टूडियो पर भी वे प्रस्तुति दे चुके हैं.
– दिल्ली की पुरानी गलियों में तबला वादन की बरीकियां सीख चुके सरफ़राज़ अहमद भी आयोजन का हिस्सा होंगे. देश के प्रमुख गायकों के साथ तबला वादन कर चुके सरफ़राज़ कई देशों में संगीत समारोह कर चुके हैं.
– पुरानी दिल्ली के ही परिवार से आने वाले जावेद हुसैन बेहद प्रतिभाशाली की-बोर्ड प्लेयर और गायक हैं. जावेद भारतीय और पाश्चात्य दोनों शैली की गहरी समझ रखते हैं,
अजमेर आई वंदना, हुआ स्वागत
वंदना के अजमेर पहुंचने पर फाउंडेशन के सदस्यों ने उनका अभिनन्दन किया. इस दौरान डॉ. पूनम पांडे, दीपक शर्मा, संजय सेठी, अनिल जैन, रवि शर्मा, नदीम खान, कुलदीप सोनी, चांदनी जैन, पल्लवी गुप्ता, शैली जैन, संदीप पांडे, मौजूद थे, इन्टेक अजमेर चैप्टर के कन्विनर महेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि विश्व संगीत दिवस — १२० देशों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। ‘स्वरंगरेज’ के ज़रिये अजमेर भी दुनिया के ताल से ताल मिलाएगा।

Deepak Sharma
9828549049

error: Content is protected !!