साईकिल रैली से दिया योग का संदेश

proajm19-6-2016p1अजमेर 19 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में अधिकाधिक व्यक्तियों को योग के आमंत्रित करने के लिए रविवार को प्रातः 7 बजे बजरंगगढ़ चैराहे से साईकिल रैली का आयोजन किया गया।
जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री रमेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि बजरंग गढ़ चैराहे से साईकिल रैली को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री एन.एल.राठी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। योग का संदेश देते हुए यह रैली बजरंग गढ़ चैराहे से महावीर सर्किल, आगरा गेट होते हुए गांधी भवन चैराहे पर पहुंची । वहां से यह कचहरी रोड़ और कलेक्ट्रेट होती हुई, पटेल मैदान पहुंची जहां पर इसका समापन हुआ। रैली में आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों, शारीरिक शिक्षकों, विद्यार्थियों, स्काउटस्, गाईडस्, राष्ट्रीय सेवा दल के स्वयंसेवकों, आर्य वीर दल, पतजंलि योग समिति तथा युवा भारत के कार्यकर्ताओं तथा सदस्यों ने भाग लिया। साईकिल रैली में योग के द्वारा निरोग रहने के संबंध में नारों के द्वारा आमजन को जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि रैली के माध्यम से मंगलवार 21 जून को पटेल मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शहरवासियों का आव्हान किया गया। अजमेर जिला योग के रंग से सराबोर होता जा रहा है। पटेल स्टेडियम सूर्य नमस्कार का संदेश देने के लिए तत्पर है। साथ ही शहर में विभिन्न स्थानों पर योग से जुड़ने के लिए नागरिकों को आमन्त्रिात किया जा रहा है। जिले के समस्त राजकीय विद्यालय सोमवार 20 जून को खुलेंगे। समस्त विद्यार्थियों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया जाएंगा। जिले के समस्त शारीरिक शिक्षकों को योग दिवस के निर्धारित आसनों को करवाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इनके द्वारा जिले की 9 पंचायत समितियों तथा 282 ग्राम पंचायतों में योग करवाएं जाएंगे। योग दिवस की व्यवस्थाओं को एकीकृत रूप प्रदान करने के लिए जिला स्तर पर नियंत्राण कक्ष की स्थापना की गई है।
उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पटेल मैदान में प्रातः चार बजे से ही स्वयं सेवक व्यवस्थाओं में जुट जाएंगे। महिलाओं तथा पुरूषों के लिए पृथक व्यवस्थाएं की गई है। महिला दीर्घा की व्यवस्था हाडी रानी बटालियन की लगभग 200 स्वयं सेविकाएं संभालेगी। पुरूष दीर्घा में लगभग 200 खिलाड़ी इस कार्य को अंजाम देंगे। योग करवाने के लिए पंतजलि योग समिति के माध्यम से प्रशिक्षित योग शिक्षक विभिन्न ब्लाॅकों में तैनात किए गए है।
साईकिल रैली में राजस्थान लोक सेवा आयोग के मीडिया सलाहकार श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी, प्रशिक्षु आर.ए.एस. तारामति वैष्णव, पंताजलि योग समिति की जिलाध्यक्ष श्रीमती परमजीत कौर, जिला स्तरीय योग कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. बाबूलाल कुमावत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!