ब्यावर, 22 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत तारागढ में आयोजित शिविर में 1953 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत दी गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ग्राम पंचायत तारागढ़ में आयोजित राजस्व शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 281, विभाजन धारा 53 का 1, खातेदारी घोषणा के 3, स्थायी निषेधाज्ञा के 2, इजराय के 284 सहित 571 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही शिविर में राजस्व मानचित्रों में तरमीम के 41, राजकीय विभाग,संस्थाओं,सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आरक्षित का 1 आदि कार्य भी हुए।
इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 404, खाता दुरूस्ती के 284, खाता विभाजन के 3, सीमाज्ञान के 9, सीमाज्ञान के प्राप्त आवेदन 9, धारा 251 के 3, राजस्व नकलंे 329, पासबुक आदिनांक 341 सहित 1382 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार शिविर में कुल 1953 राजस्व प्रकरणों निस्तारण कर काश्तकारों एवं आमजन को राहत प्रदान की गई।
कोटड़ा में शिविर 23 जून को
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत कोटड़ा में 23 जून 2016 को राजस्व शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–
मालातों की बेर में फोलोअप शिविर 24 जून को
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत टाॅडगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत मालातों की बेर में 24 जून 2016 को फोलोअप शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–
राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016
बाड़ी में आयोजित शिविर में 2283 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण
ब्यावर, 22 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत बाड़ी में आयोजित शिविर में 2283 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत दी गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार चावला के अनुसार ग्राम पंचायत बाड़ी में आयोजित राजस्व शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 191, विभाजन धारा 53 का 1, खातेदारी घोषणा का 1 , इजराय के 192, पत्थरगढ़ी के 3, अन्य 1 सहित 389 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही शिविर में पासबुक वितरण 511, राजस्व मानचित्रों में तरमीम के 82, राजकीय विभागों, संस्थाओं, सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आरक्षित का 1, अन्य 448 कार्य भी हुए।
इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 235, खाता दुरूस्ती के 191, खाता विभाजन धारा 53 के 24, सीमाज्ञान के 10, सीमाज्ञान के प्राप्त आवेदन 11, धारा 251 के 10, राजस्व नकलंे 382, अन्य 1041 सहित 1894 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार शिविर में कुल 2283 राजस्व प्रकरणों निस्तारण कर काश्तकारों एवं आमजन को राहत प्रदान की गई।
अंधेरी देवरी में शिविर 23 जून को
उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत अंधेरी देवरी में 23 जून 2016 को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–