जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने दिये सभी प्रकरणों को निपटाने के निर्देष

zzअजमेर 22 जून। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने बुधवार को जिला परिषद कार्यालय में जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए सभी विभागों के अधिकारियोें को निर्धारित समय में दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत पहंुचाने के निर्देष दिये। जनसुनवाई में सर्वाधिक प्रकरण षिक्षा विभाग के षिक्षको से संबधित समस्याओं के दर्ज दर्ज होने से जिला षिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) को सूची उपलब्ध कराते हुए षिक्षको की समस्याओं के निस्तारण कर राहत देने के निर्देष दिये।
जिला प्रमुख वंदना नोगियों ने बुधवार को जनसुनवाई में आए पांचों विभागों एवं पंचायत राज विभागों से संबधित अब तक कुल 119 दर्ज प्रकरणों की विभाग वार समीक्षा की। जिला प्रमुख जनसुनवाई में आये प्रकरणों में विभागों वार दर्ज प्रकरण की समीक्षा में सामने आया कि अब तक 34 प्रकरणों का निस्तारण कर लोगों को राहत मिल चुकी है। बुधवार को आयोजित जनसुनवाई में 10 प्रकरण दर्ज किये गए है। अब तक कुल 129 प्रकरण दर्ज किये जा चके है। जनसुनवाई में समाजकल्याण विभाग उपनिदेषक विजयलक्ष्मी गौड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस के सोनी, जिला परिषद सहायक अभियंता केके सामरिया, केके सैनी सहित पांचो विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
ये प्रकरण हुए नये दर्जः- बुधवार को जनसुनवाई में पीसांगन निवासी रमजान पुत्र गफुर मोहम्मद ने आबादी भूमि आवासीय मकान के जारी पट्टे के मामले की जांच कराने, बाबा रामदेव समिति नदी प्रथम, सराधना द्वारा पेयजल सुविधा जारी करवाने हेतु, डीडवाना ग्राम पंचायत वार्ड पंच रूपाराम रैदास ने ग्राम की समस्याओं का निराकरण करवाने, पंचषील अजमेर निवासी षिक्षिका श्यामलता गोयल ने पीएफ का भुगतान कराने, श्रीनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बडल्या निवासी मोरा सिंह रावत ने नरेगा कार्यो में अनियमितता की षिकायत,ग्राम नांद निवासी किषनलाल ने यादवो की ढाणी में पेयजल हेतु टंकी निर्माण कराने की मांग की। सेवानिवृत अध्यापक मदनलाल बालोटिया ने ब्लॉक षिक्षा अधिकारी कार्यालय पीसांगन में वर्ष 2014-15 से 63,679 रूपये का मेडिकल बिल का भुगतान कराने, नागफणी निवासी भागचन्द ने विकलांग पेंषन दिलाने, अजमेर निवासी सेवानिवृत अध्यापक मोहम्मद दाउद खान ने ब्लॉक षिक्षा अधिकारी कार्यालय पीसांगन में सेवानिवृति से तीन वर्ष बाद भी यात्रा बिल भुगतान नही करने की षिकायत दर्ज करायी। पंचायत समिति जवाजा से सेवानिवृत ग्राम सेवक सोहनलाल ने ग्राम सेवक पद से समायोजन का एरियर एवं अन्य परिलाभ का भुगतान करने की षिकायत दर्ज करवायी।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!