यूथ एक्टिंग वर्कशॉप के लिए शनिवार को होंगे ऑडिशन

natyaअजमेर/ आगामी 27-28 जून, 2016 को वैशाली नगर स्थित टर्निंग पाइंट स्कूल में नाट्यवृंद थियेटर एकेडमी द्वारा आयोजित होने वाली बहुप्रतिक्षित ग्रीष्मकालीन ‘यूथ एक्टिंग वर्कशॉप‘ (युवा अभिनय कार्यशाला) में प्रवेश के लिए ऑडिशन आज शनिवार 25 जून को सुबह 9 से 10 बजे तक टर्निंग पाइंट स्कूल परिसर में होगा।, अनुभवी रंगकर्मी उमेश कुमार चौरसिया के निर्देशन में दो दिन 14 घण्टे की अवधि में अभिनय कौशल के विविध पहलुओं का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। संयोजक डॉ अनन्त भटनागर ने बताया कि कार्यशाला में कई टीवी सीरीयल और फिल्मों में अभिनय कर चुके अनुभवी थियेटर एक्सपर्ट विशाल भट्ट ‘अभिनय और अभिव्यक्ति कौशल‘ का छ घण्टे का विशेष प्रशिक्षण देंगे। उल्लेखनीय है कि जयपुर भट्ट घराने की प्रसिद्ध तमाशा शैली के सिद्धहस्त कलाकार विशोल भट्ट ने सौ से अधिक नाटकों तथा 2500 से अधिक नाट्य रोड़ शो मे प्रभावीं अभिनय व निर्देशन किया है। हाल ही में फिल्म पी.के. में भी विशाल ने आमिर खान के साथ छोटी सी भूमिका अदा की है। सह संयोजक अंकित शांडिल्य ने बताया कि 14 से 40 वर्ष के युवक-युवतियां इसमें भाग ले सकते हैं, प्रवेश केवल ऑडिशन से मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि नाट्यवृंद संस्था विगत 30 वर्ष से नाट्य विधा के क्षेत्र में कार्य कर रही है।
उमेश कुमार चौरसिया
निर्देशक व संयोजक संपर्क-9829482601

error: Content is protected !!