पलक-पावड़े बिछाकर करेंगे ठाकुरजी की अगुवानी

जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर शहर में उत्साह का माहौल, राधाकृष्ण महाराज के सानिध्य में निकलेगी भव्य रथयात्रा

रथ में विराजित भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा। (फाइल फोटो)
रथ में विराजित भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा। (फाइल फोटो)
ब्यावर, 25 जून। श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव समिति की ओर से ब्यावर में बीते 5 वर्ष से निकाली जा रही जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर शहरवासियों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। इस वर्ष यह भव्य रथयात्रा आगामी 6 जुलाई को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली जाएगी। इस रथयात्रा में जोधपुर के संत गौवत्स राधाकृष्णजी महाराज के साथ कई संत-महात्माओं का सानिध्य प्राप्त होगा।
रथयात्रा प्रमुख विजय तंवर ने बताया कि इस वर्ष जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के तहत श्री रामकथा महोत्सव समिति के तत्वावधान में 6 से 14 जुलाई तक रसमयी श्री रामकथा भी आयोजित होगी। रथयात्रा दोपहर 2 बजे गोपालजी मोहल्ला मंदिर से प्रारंभ होकर भारत माता सर्किल, सुनारान चौपड़, पीपलिया बाजार, सनातन स्कूल मार्ग, मालियान चौपड़, चमन चौराहा, पाली बाजार, सरावगी मोहल्ला, डिग्गी मोहल्ला, भगत चौराहा, सातपुलिया होते हुए कथास्थल पहुंचेगी। यहां सायं 6 बजे प्रथम दिवस की कथा का मंगलाचरण होगा। मीडिया प्रभारी सुमित सारस्वत ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए हंसराज शर्मा, नवल मुरारका, बुधराज शर्मा, वीरेंद्र यादव, कैलाश बंसल, मनीष गर्ग, विजय तंवर, नरेश मदानी, कालू महावर को कथा संयोजक नियुक्त किया गया है। राजेंद्र गर्ग को कोषाध्यक्ष व सीए संजय अग्रवाल को सह कोषाध्यक्ष का दायित्त्व सौंपा है। रामकथा श्रवण के लिए बाहरी स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था श्रीनाथ सत्संग मंडल की ओर से की जाएगी। ठाकुरजी के रथ की व्यवस्था प्रतिवर्ष की भांति श्री सीमेंट कंपनी की ओर से की जाएगी। आयोजन को लेकर हरिनाम संकीर्तन परिवार, श्रीनाथ सत्संग मंडल, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति दुर्गावाहिनी, बांकेबिहारी मंदिर न्यास, दादीधाम न्यास, आर्ट ऑफ लिविंग, रामकृष्ण सत्संग मंडल, गौ भक्त मंडल, राधामाधव आराधना परिवार, श्यामाश्याम वंदना परिवार, नारी शक्ति मंच, के.राधिका मंडल, माहेश्वरी महिला परिषद, सखी मंडल सहित विभिन्न समाज व समितियां तैयारियों में जुटी है।
रथ के आगे होगा हरिनाम संकीर्तन
जगन्नाथ रथयात्रा को शांतिपूर्ण सफल बनाने के लिए समिति ने प्रशासनिक अनुमति लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी है। मार्ग तय करने के साथ ही शोभायात्रा का क्रम भी तय कर दिया गया है। रथयात्रा में सबसे आगे ढोल, बैंड, संत रथ, गोवत्स बालक, आर्ट ऑफ लिविंग परिवार कीर्तन करते हुए ठाकुरजी की अगुवानी करेंगे। भगवान राम का आकर्षक रथ व इस्कॉन का हरिनाम संकीर्तन आकर्षण का केंद्र रहेगा। इनके साथ ही शहर के विभिन्न महिला मंडल व प्रभात फेरियों के सदस्य ख्यातनाम भजन गायकों के साथ संगत करते हुए आगे बढ़ेंगे। अंतिम क्रम में श्रद्धालु शृंगारित भव्य रथ में विराजित ठाकुरजी की सेवा का पुण्य लाभ ले सकेंगे।

error: Content is protected !!