केन्द्र सरकार के दो साल पूरे होने पर विकास पर्व मनाया

bjp logoआज दिनांक 26 जून 2016 को केंद्र सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर को विकास पर्व के रूप में मनाया गया, जिसे मनाने हेतु केंद्रीय खाद्य एवम् आपूर्ति मंत्री श्री रामविलास पासवान, केंद्रीय लघु उद्योग राज्यमंत्री श्री गिरिराज सिंह, राज्यसभा सांसद एवम् भारतीय जनता पार्टी महासचिव श्री भूपेंद्र यादव का अजमेर आगमन हुआ।
प्रातः 10 बजे सभी अतिथियों ने कुंदन नगर स्तिथ सरस्वती बालिका विद्यालय में केंद्र सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल ग्रामीण कौशल विकास योजना एवम् रोजगार मेले का अवलोकन किया, मुद्रा लोन के लाभार्थियों को चेक वितरित किया गया, इस अवसर पर लाभार्थियों ने अपने अनुभव साँझा किये।
जांगिड़ को-आपरेटिव सोसायटी में बुद्धिजीवी, व्यापारी, किसान, वकील, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, चाटर्ड अकॉउंटेन्ट आदि से सीधा संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय मंत्रियो ने सीधा जनता से संवाद किया जिसमे आमजन ने सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल के लिए केंद्रीय मंत्रियो को अपने विचारो से अवगत कराया। श्री भूपेंद्र यादव ने कहा की देश में सबसे बड़ा परिवर्तन यह आया है की हमारी सरकार जनता से सीधा संवाद कर रही है। हमारी सरकार ने 665 करोड़ रुपये तो सिर्फ डिजिटलाइजेशन पर खर्च किये है, इन दो वर्षो में डेढ़ लाख राजस्व के मुकदमे तो सिर्फ राजस्थान में हल हुए है। हमारी सरकार ने कई सालो के बाद कुछ बेकार कानूनों को हटाया एवम् कई कानूनों में सुधार करने का कार्य किया है। पहली बार देश में नए स्टार्ट-अप के लिए किसी की परमिशन की आवश्यकता नही है।
फॉयसागर रोड स्तिथ हंस पैराडाइस में भाजपा एवं लोजपा, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष का कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा शहर जिला अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव ने शहर जिले की रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा की भाजपा के कार्यकर्ता केंद्र एवम् राज्य की योजनाओ को आमजन तक पहुचाने का कार्य कर रहे है व अजमेर शहर जिले ने एक लाख साठ हजार लोगो को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई है। शहर जिले में कुल 322 बूथ है जिनमे से 307 की बूथ समिति अब तक बन चुकी है।
देहात अध्यक्ष श्री भगवती प्रसाद सारस्वत ने कहा की देहात भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान के अंतर्गत 2 लाख 36 हजार सदस्य बनाए गए है, अजमेर देहात में प्रधान एवम् उप प्रधान भारतीय जनता पार्टी के ही है, 6 विधानसभा क्षेत्र में से 5 विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक है।
शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा की हमारा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है, प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पुनः विश्व गुरु बनने की और अग्रसर है, मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की लोकप्रिय भामाशाह योजना के माध्यम से कोई भी व्यक्ति सरकारी एवम् गैर सरकारी अस्पताल में 3000 से 3 लाख तक मुफ्त इलाज करवा सकता है। मोदी जी के आवाहन पर अब तक 1 करोड़ लोगो ने अपनी गैस सब्सिडी छोड़ी है जिसका लाभ गरीब वर्ग को मिल रहा है अब तक 21 करोड़ लोगो के जीरो बैलेंस पर अकाउंट खुले है, केंद्र सरकार विपक्ष की हर चुनौती का जवाब विकास से दे रही है।
प्रभारी मंत्री श्री हेम सिंह भडाणा ने कहा की राजस्थान सरकार ने सरपंच पार्षद आदि के चुनाव में जो शिक्षा की अनिवार्यता की पहल की वह एक श्रेष्ठ निर्णय है, श्रमिक कार्ड के माध्यम से मजदूरो को कई प्रकार की सुविधाए दी जा रही है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार खुद जनता के पास जाकर उनकी समस्या का समाधान कर रही है, सावित्री माता मंदिर पर जो रोपवे स्थापित किया गया उससे अजमेर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
केंद्रीय राज्यमंत्री श्री गिरिराज सिंह ने कहा की कार्यकर्ताओ की मेहनत से ही शहर एवम् देहात भाजपा ने इतने नए सदस्य जोड़े है, भारत को कांग्रेस मुक्त करने के बाद ही एक श्रेष्ठ भारत की कल्पना की जा सकती है भारत को जनसँख्या कानून की आवश्यकता है चाहे कोई भी धर्म हो वह सिर्फ 2 ही संतान करने की अनुमति होनी चाहिए जनसख्या नियंत्रण कानून से ही देश विकसित देशो की श्रेणी में आने को अग्रसर होगा।
श्री भूपेंद्र यादव ने कहा की हर चीज में 6 से 7 प्रकार के टैक्स लगते है यह व्यवस्था ही जी एस टी है जिसका विरोध कांग्रेस कर रही है, सब्सिडी सीधा खाते में डालने से 14 हजार करोड़ का सरकार को लाभ हुआ है, वन ड्राप मोर क्रॉप की बात हमारे प्रधान मंत्री कर रहे है जिसका सीधा लाभ देश के किसानो का होगा।
श्री रामविलास पासवान ने कहा कि राजस्थान के लोगो के स्वागत में एक अपनापन होता है जिसे यहाँ आकर मेने महसूस किया है हमे सबसे ऊपर देश हित फिर पार्टी हित फिर स्वयं के बारे में सोचना चाहिए, प्रधान मंत्री की सबसे श्रेष्ठ योजना मुझे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लगती है, जहा महिलाए शिक्षित होती है वही परिवार तरक्की करते है, हमारी सरकार उन घरो में दिया जलाने में लगी है जिन घरो में कई सालो से अँधेरा था, आज देश के प्रधान मंत्री ने देश की प्रतिष्ठा को विश्व पटल पर बढ़ाया है।
इस अवसर पर ससंदीय सचिव श्री सुरेष सिंह रावत, केकड़ी विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम, खादी ग्रामोधोग बोर्ड के शंभु दयाल बड़गुर्जर, ए.डी.ए. अध्यक्ष श्री षिवषंकर हेड़ा, जिला प्रमुख वंदना नोगिया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शहर महामंत्री श्री रमेष सोनी द्वारा किया गया।
कार्यकर्ता सम्मेलन के पश्चात अतिथियों ने गैर सरकारी संगठनो से सीधा संवाद कर उनके सुझाव आमन्त्रित किये। इस अवसर पर सिटिजन कांउसिल अजमेर, जीव सेवा समिति, आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान, कॉमन कॉज सोसायटी, भारतीय रेडक्रास समिति, अपना घर आश्रम, सबतक संस्थान, सुर-श्रंगार संस्थान, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, भारत विकास परिषद् की चार शाखा, महावीर इंटरनेषनल की 5 शाखा, रोटरी क्लब इंटरनेषनल की 6 शाखा, इनरविहल क्लब, लॉयस क्लब इंटरनेषनल की 8, लॉयनस क्लब की 3 शाखा, इंडियन लेडिस क्लब, अजयमेरू सोषल लेडिज क्लब, जय अंबे सेवा समिति, अजमेर लेडिज क्लब आदि ने अपने सुझाव लिखित में एवं मौखिक दिये।
अनीष मोयल
जिला मिडिया संयोजक
भारतीय जनता पार्टी
शहर जिला अजमेर

error: Content is protected !!