युवा सीखेंगे अभिनय के गुर

टीवी कलाकार विशाल भट्ट देंगे विशेष नाट्य प्रशिक्षण
natyaअजमेर/ नाट्यवृंद थियेटर एकेडमी द्वारा आयोजित दो दिवसाीय 14 घण्टे की ‘यूथ एक्टिंग वर्कशॉप‘ (युवा अभिनय कार्यशाला) का उद्घाटन आज सोमवार 27 जून, 2016 को वैशाली नगर स्थित टर्निंग पाइंट स्कूल में सुबह 10 बजे जिला प्रमुख वंदना नोंगिया करेंगी।, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति स्कूल के प्राचार्य ले.कर्नल ए.के.त्यागी करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि मदस विश्वविद्यालय के लघु उद्यमिता विकास केन्द्र के निदेशक बी.पी.सारस्वत, प्रसिद्ध ब्लागर एस.पी.मित्तल व लायंस क्लब सर्वउमंग सचिव आभा गांधी होंगे। कार्यशाला में 30 युवा अनुभवी रंगकर्मी उमेश कुमार चौरसिया के निर्देशन में अभिनय कौशल के गुर सीखेंगे। संयोजक डॉ अनन्त भटनागर व प्रवक्ता डॉ. पूनम पाण्डे ने बताया कि आज प्रथम दिन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक टीवी सीरीयल और फिल्मों में अभिनय कर चुके जयपुर तमाशा शैली के विशेषज्ञ अनुभवी थियेटर एक्सपर्ट विशाल भट्ट ‘अभिनय और अभिव्यक्ति कौशल‘ का छ घण्टे का विशेष प्रशिक्षण देंगे। साथ ही सिद्धहस्त संगीतज्ञ डॉ. रजनीश चारण नाट््यविधा में संगीत संयोजन की जानकारी देंगे। कार्यशाला में युवा प्रतिभागियों की अन्दरूनी अभिव्यक्ति क्षमता को निखारने के लिए विविध थियेटर गेम्स का अभ्यास कराया जाएगा। सह संयोजक अंकित शांडिल्य ने बताया कि शेष रहे युवा आज प्रातः 9.30 बजे भी ऑडिशन दे सकेंगे।

उमेश कुमार चौरसिया
निर्देशक व संयोजक
संपर्क-9829482601

error: Content is protected !!