ब्यावर, 28 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत किशनपुरा में आयोजित शिविर में 2895 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत दी गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ग्राम पंचायत किशनपुरा में आयोजित राजस्व शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 453, विभाजन धारा 53 का 1, इजराय के 454 सहित 908 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही शिविर में राजस्व मानचित्रों में तरमीम के 9 कार्य भी हुए।
इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 572, खाता दुरूस्ती के 452, खाता विभाजन के 6, सीमाज्ञान के 6, राजस्व नकलंे 565, पासबुक आदिनांक 386 सहित 1987 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार शिविर में कुल 2895 राजस्व प्रकरणों निस्तारण कर काश्तकारों एवं आमजन को राहत प्रदान की गई।
नरबदखेड़ा में शिविर 29 जून को
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत नरबदखेड़ा में 29 जून 2016 को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–
राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016
श्यामगढ़ में आयोजित शिविर में 3515 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण
ब्यावर, 28 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत श्यामगढ़ में आयोजित शिविर में 3515 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत दी गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार चावला के अनुसार ग्राम पंचायत श्यामगढ़ में आयोजित राजस्व शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 528, खातेदारी घोषणा का 1, इजराय के 528, अन्य 1 सहित 1058 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही शिविर में राजस्व मानचित्रों में तरमीम के 134, पासबुक वितरण 205, अन्य 692 कार्य भी हुए।
इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 357, खाता दुरूस्ती के 528, खाता विभाजन के 14, सीमाज्ञान के 14, सीमाज्ञान के प्राप्त आवेदन 16, धारा 251 के 18, राजस्व नकलंे 479, अन्य 1031 सहित 2457 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार शिविर में कुल 3515 राजस्व प्रकरणों निस्तारण कर काश्तकारों एवं आमजन को राहत प्रदान की गई।
सतावड़िया में शिविर 30 जून को
उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत सतावड़िया में 30 जून 2016 को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–