ब्यावर मेें आंगनबाड़ी केन्द्र में खिलौना बैंक कार्यक्रम का शुभारम्भ

बच्चों के खिलौना बैंक के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं ने किया सहयोग
1ब्यावर, 01 जुलाई। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा अजमेर जिले में नवाचार के तौर पर प्रारम्भ किये गए खिलौना बैंक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए जनसहयोग से इसके प्रसार की बात कही गई थी, जिसको साकार करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग ब्यावर द्वारा जनसहयोग से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खिलौना बैंक स्थापित करने का महत्वपूर्ण प्रयास किया गया है, जिसके तहत आज बृजचन्दा गार्डन में स्वयंसेवी संस्थाओं व गणमान्य नागरिकों के सहयोग से खिलौना बैंक कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती लीलावती ने खिलौना बैंक संबंधी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ब्यावर में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खिलौना बैंक स्थापित करना एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसमें स्वयंसेवी संस्थाओं, भामाशाहों व गणमान्य नागरिकों का सक्रिय सहयोग मिल रहा है। उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए विभाग की लेडी सुपरवाईजर श्रीमती हंसा जोशी के कार्य की भी प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने बताया कि इस नवाचार को फिलहाल ब्यावर शहर के 15 वार्डाें के आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रारम्भ किया गया है, जिसे ब्यावर के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में लागू करने का प्रयास किया जाएगा।
महावीर इन्टरनेशनल ब्यावर यूनिक के अध्यक्ष उत्तम देरासरिया ने कहा कि जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल द्वारा अजमेर में नवाचार के तौर पर प्रारम्भ किये गए टाॅय बैंक कार्यक्रम को विस्तार देते हुए ब्यावर में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खिलौना बैंक स्थापित करना एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य में संस्था द्वारा खिलौने भेंट कर पूर्ण सहयोग किया जाएगा। लाॅयन्स क्लब ब्यावर सिटी के अध्यक्ष श्री खुशाल खत्राी ने बच्चों की खुशी से जुड़े इस कार्यक्रम में खिलौने व अन्य सहायता देने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर अतिथियों द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को खिलौने देकर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। इस अवसर पर महावीर इन्टरनेशनल ब्यावर के अध्यक्ष सुनील सकलेचा, गौतम कुम्भट, राजेन्द्र सुराणा, देवराज लोढा, नन्दलाल कोठारी, सुमित पीपाड़ा, ज्योति जैन, अमित पारीक एवं बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थी। कार्यक्रम के अंत में आभार महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती लीलावती ने प्रकट किया। संचालन श्री सुमित सारस्वत ने किया। –00–

error: Content is protected !!