काश्तकारों को वानिकी पौधों का वितरण प्रारम्भ

1ब्यावर, 01 जुलाई। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत गांवों में जलसंरक्षण व संग्रहण कार्यक्रम के साथ काश्तकारों को पौधों का वितरण कर गांवों को हरा-भरा बनाने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में अभियान के तहत ब्यावर उपखण्ड की चयनित ग्राम पंचायतों में आज से वानिकी पौधों का वितरण प्रारम्भ किया गया है।
सहायक अभियन्ता जलग्रहण श्री शलभ टण्डन ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत चयनित ग्राम पंचायतों में ब्यावरखास, नून्द्री मालदेव, मेड़िया, बलाड आदि मंे वानिकी पौधें काश्तकारों को वितरित किये जा रहे हैं जो वन विभाग की खरवा स्थित नर्सरी द्वारा उपलब्ध करवाये गए हैं। इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत ब्यावरखास मंे काश्तकारों द्वारा की गई मांग के अनुरूप शीशम, नीम आदि पौधों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त पौधों को काश्तकारों द्वारा खेत की मेड़ आदि स्थानों पर छाया व हरियाली के प्रयोजन से लगाया जाएगा, साथ ही कृषि वैज्ञानिक श्रीमती एकता कंवर द्वारा उक्त पौधों के विकास का समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाएगा।
श्री टण्डन ने बताया कि अभियान के तहत चयनित ग्राम पंचायतों के कुओं का वर्षा से पूर्व के जलस्तर का निरीक्षण कर विभाग द्वारा डाटाबेस तैयार किया गया है एवं जियोटेग का कार्य करते हुए अक्षांश व देशान्तर की स्थिति को गूगल पर दर्ज़ किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया से उक्त कुओं, तालाबों व अभियान के कार्याें का प्रदेश स्तर से आॅनलाईन माॅनिटरिंग का कार्य सम्भव हो सका है। –00–

टैंकर द्वारा पेयजल आपूर्ति बन्द
ब्यावर, 01 जुलाई। उपखण्ड ब्यावर व टाॅडगढ़ में अभावग्रस्त गांवों में टैंकर द्वारा पेयजल परिवहन आपूर्ति को उचित वर्षा होने के कारण 2 जुलाई 2016 से बन्द किया गया है।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार अभावग्रस्त गांवों के लिए टैंकर द्वारा पेयजल परिवहन के ज़ारी आदेश को निष्प्रभावी करते हुए टैंकर द्वारा पेयजल परिवहन आपूर्ति को वर्तमान में ठीक वर्षा होने के कारण 2 जुलाई 2016 से रोक दिया गया है। –00–
विभागीय समीक्षा बैठक 4 जुलाई को
ब्यावर, 01 जुलाई। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक उपखण्ड कार्यालय सभागार में 4 जुलाई को प्रातः 11 बजे आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी विभागीय प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहे।–00–
सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक 7 जुलाई को
ब्यावर, 01 जुलाई। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक पंचायत समिति जवाजा के सभागार में 7 जुलाई 2016 को प्रातः 10 से आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।–00–
वर्षा की रिपोर्ट
ब्यावर, 01 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार ब्यावर में 01 जुलाई को प्रातः 8 बजे तक 3 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है, इस प्रकार ब्यावर में अब तक 58 एम.एम. वर्षा दर्ज हुई है।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियन्ता श्री ओ.पी.मिश्रा के अनुसार ब्यावर में 1 जून से अब तक 58 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। इसी क्रम में तहसील ब्यावर में 71, जवाजा में 49, टाॅडगढ़ में 95, मांगलियावास में 203, पीसांगन में 61, नसीराबाद में 163, पुष्कर में 50 एवं गोविन्दगढ़ बांध में 40 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है।–00–
8 जुलाई तक जमा करा सकेंगे पानी के बिल
ब्यावर, 01 जुलाई। ब्यावर शहर में सैक्टर नं. 1 से 4 एवं 7 से संबंधित पानी के बिलों में हुई प्रिन्टिंग त्राुटि की वज़ह उक्त सैक्टर से सबंधित पानी के मीटर के बिल की राशि जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 8 जुलाई 2016 कर दी गई है। उक्त जानकारी सहायक अभियन्ता एस.के.माथुर ने दी। –00–
केंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर 5 जुलाई को
ब्यावर, 01 जुलाई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालयों ने माह के प्रथम बुधवार को केंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श के लिए शिविर आयोजित किया जाना है। इसी क्रम में राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में 5 जुलाई 2016 को उक्त शिविर आयोजित किया जाएगा।
प्रिंसिपल मेडिकल आॅफिसर डाॅ.एम.के.जैन ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के सर्जिकल ओपीडी में प्रातः 9 से अपरान्ह् 3 बजे तक केंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जा है। उन्होंने बताया कि माह जुलाई के प्रथम बुधवार 6 जुलाई 2016 को राजकीय अवकाश होने के कारण उक्त शिविर 5 जुलाई 2016 को आयोजित किया जाएगा।–00–

शिविर की अवधि 15 जुलाई तक बढाई, ब्यावर की 8 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होेंगे
ब्यावर, 01 जुलाई। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 की अवधि को 15 जुलाई 2016 तक बढ़ाते हुए विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये जाएंगे, जिसके तहत ब्यावर उपखण्ड की 8 ग्राम पंचायतों में 2 जुलाई से शिविर आयोजित होंगे।
नोडल अधिकारी लोक अदालत एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016 की अवधि 15 जुलाई 2016 तक बढ़ाई गई है। इस अवधि में जिले में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होंगे, जिसके तहत ब्यावर उपखण्ड की 8 ग्राम पंचायतों में भी राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित किये जाएंगे।
ये रहेगा कार्यक्रम
नोडल अधिकारी लोक अदालत श्री किशोर कुमार के अनुसार ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत ब्यावरखास में 2 जुलाई को शिविर आयोजित होगा। इसी प्रकार बलाड में 4, देलवाड़ा में 5, रावतमाल में 7, देवाता में 11, गोहाना में 12, नरबदखेड़ा में 13 एवं राजियावास में 14 जुलाई 2016 को राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित किये जाएंगे। उक्त सभी शिविर संबंधित ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित होंगे।
ब्यावरखास में 2 जुलाई को शिविर
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत उपखण्ड ब्यावर की ग्राम पंचायत ब्यावरखास में 2 जुलाई 2016 को राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित कर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। –

error: Content is protected !!