गोपी बाई हंसराजानी की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन

gopibaiअजमेर। श्रीमती गोपी बाई हंसराजानी की 7 जुलाई को द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके सभी परिवारजनों ने उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित की है। स्वर्गवासी आत्मा की शांति के लिए पुत्र-पुत्रवधू अशोक-पार्वती, पुरषोतम-जया, पौत्र-पौत्रवधू विजय-पिंकी, दीपक-हीर, पौत्र हरीश, लक्की, ओम, पुत्रियां-दामाद कमला, दौलतराम, प्रताप, जयश्री, सुनीता, माधवदास, दीपा,सोनू, पौत्री रेखा, मुस्कान, दिक्षा, चांदनी समेत समस्त हंसराजानी परिवारजनों के सभी सदस्यों ने परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की है।

error: Content is protected !!