सांसद जाट ने योजनाओं को लाभ आमजन तक पंहुचाने के निर्देष

sanwar lal jat 7अजमेर 11 जुलाई । जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक अजमेर सांसद प्रो. सांवर लाल जाट की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11ः00 बजे आयोजित की गयी। बैठक में विभागवार केन्द्रीय एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग के माध्यम से निर्धारित मात्रा में कार्य स्वीकृत कर सम्पादित करने के निर्देश दिये गये।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलराम मीणा ने बताया कि जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में मुख्य रूप से शिक्षा, बिजली, पानी, कृषि, पशुपालन, सड़को से संबंधित समस्याओं की विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाऐं करने हेतु पाबन्द किया गया। पेयजल विभाग द्वारा बिसलपुर परियोंजना के तहत ब्यावर क्षैत्र में किये जा रहें कार्य की धीमी प्रगति के लिए जिम्मेदार ठेकेदार फर्म के विरूद्ध कार्य करने के निर्देश दिये गये व सांसद आदर्श ग्रामों में सी.सी. सड़कें महानरेगा अन्तर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से बनवाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक के अन्त में सांसद जाट ने उपस्थित जन-प्रतिधियों, अधिकारियों को कहा कि जन-सेवा हेतु संवेदनशील होकर भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का आमजन तक पहुचाकर राहत पदान करने के निर्देष दिये। वर्षाऋतु में अतिवृष्टि से कोई जनहानि ना हो इस हेतु पहले से ही पूर्ण तैयारी रखें ताकि लोगो की जानमाल की सुरक्षा की जा सकें।
बैठक में जिसमें जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ सुरेश सिंह रावत संसदीय सचिव राजस्थान सरकार, नसीराबाद विधायक रामनारयण गुर्जर, व प्रधान पंचायत समिति अंराई, केकड़ी एवं समिति के सदस्य श्री बागेखाँ, श्रीमती सीमा माहेश्वरी, श्री नन्दलाल बैरवा, श्री छीतरमल तिरवाल उपस्थित थे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी,
जिला परिषद् अजमेर

error: Content is protected !!