लोडियाना में फोलोअप शिविर आयोजित

beawar-samacharब्यावर, 11 जुलाई। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत लोडियाना में आयोजित फोलोअप शिविर में विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला के अनुसार ग्राम पंचायत लोडियाना में आयोजित फोलोेअप शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 207, खातेदारी घोषणा का 1 अन्य 2 सहित 209 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही पासबुक वितरण 504, राजस्व मानचित्रो ं में तरमीम के 23 एवं अन्य 270 कार्य भी हुए। इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 285, खाता दुरूस्ती के 207, खाता विभाजन के 6, सीमाज्ञान के प्राप्त आवेदन 4, धारा 251 के 3, राजस्व नकलंे 214 अन्य 797 सहित 1516 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
देवाता में फोलोअप शिविर आयोजित
ब्यावर, 11 जुलाई। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत देवाता में आयोजित फोलोअप शिविर आयोजित हुआ।
गोहाना में शिविर 12 जुलाई को
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत गोहाना में 12 जुलाई 2016 को शिविर आयोजित कर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–
वर्षा रिपोर्ट
ब्यावर, 11 जुलाई। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यावर में 11 जुलाई 2016 को 20 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई है।
सहायक अभियन्ता ओ.पी.मिश्रा ने बताया कि ब्यावर में एक जून से 11 जुलाई 2016 तक 168 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार ब्यावर तहसील में 180, जवाजा में 70, टाॅडगढ़ में 123, मांगलियावास में 215, पीसांगन में 90, नसीराबाद में 163, पुष्कर में 53 एवं गोविन्दगढ़ बांध में 53 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। –00–
विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
ब्यावर, 11 जुलाई। एवीवीएनएल द्वारा 33 के.वी. आई.ओ.सी. फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के कारण मंगलवार 12 जुलाई को प्रातः 10 से दोपहर 12.15 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता (सीएसडी-द्वितीय) नीरज गुप्ता के अनुसार 12 जुलाई को 33 के.वी. आई.ओ.सी. फीडर की मरम्मत व आवश्यक रखरखाव के कारण इससे निकलने वाले 11 के.वी. सेंदड़ा रोड़ फीडर, 11 के.वी. हाउसिंग बोर्ड रोड़ फीडर, 11 के.वी. सिरोला फीडर एवं 11 के.वी. पीएचईडी फीडर से संबंधित क्षेत्रा में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। –00–
विद्यालय मंे अतिक्रमण पर कार्यवाही
ब्यावर, 11 जुलाई। तहसीलदार श्री योगेश अग्रवाल के निर्देश पर आज ग्राम पंचायत रावतमाल में दो स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई, जिसके तहत लसानी द्वितीय में विद्यालय एवं रावतमाल मंे श्मशान व क्रबिस्तान भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।
नायब तहसीलदार श्री रामपाल बोहरा ने बताया कि तहसीलदार श्री योगेश अग्रवाल के निर्देश पर ग्राम पंचायत रावतमाल के लसानी द्वितीय में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कांटों की बाड़ व पत्थर डालकर किये गये अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से कार्यवाही करते हुए हटाया गया। इसी क्रम में रावतमाल में खसरा नम्बर 22/1 पर श्मशान व क्रबिस्तान भूमि पर कांटों की बाड़ व पत्थर के अतिक्रमण को भी जेसीबी द्वारा ध्वस्त कर हटाया गया।
इस मौके पर सरपंच रावतमाल, नायब तहसीलदार श्री रामपाल बोहरा, गिरदावर बाबूसिंह चैहान, पटवारी मोतीसिंह, पटवारी अर्जुन खोखावत, भू-अभिलेख निरीक्षक भंवरू खान आदि मौजूद थे।–00–

error: Content is protected !!