अग्रवाल दिग्दर्शिका का विमोचन समारोह संपन्न

DSC_0110DSC_0030मदनगंज-किशनगढ़। श्री अग्रवाल समाज के तत्वावधान में रोशन भारत द्वारा प्रकाशित श्री अग्रवाल दिग्दर्शिका 2016 का विमोचन अग्रसेन भवन में समारोहपूर्वक किया गया। समारोह की शुरुआत मंचासीन अतिथियों समाज अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल (मीठड़ी), महामंत्री बालकृष्ण गर्ग, सचिव अग्रवाल कन्या पाठशाला समिति विजयकुमार गोयल, अग्रवाल समाज प्रभातीदेवी-प्रसादीलाल अग्रवाल पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष घनश्यामदास अग्रवाल, अग्रवाल समाज मंदिर श्री जगत शिरोमणि, अग्रवाल समाज परमार्थ ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष मांगीलाल अग्रवाल, हरिशचन्द गुप्ता एवं रोशन भारत व अग्रवाल दिग्दर्शिका के सम्पादक विकास छाबड़ा ने महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर आरती उतारकर कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों के माल्यार्पण के बाद श्री अग्रवाल दिग्दर्शिका का समारोहपूर्वक विमोचन किया गया। संचालनकर्ता अशोक गोयल व दिनेश गर्ग द्वारा दिग्दर्शिका की खूबियों को सिलेसिलेवार बताया गया। दिग्दर्शिका में प्रकाशित अग्र बंधुओं के विज्ञापनज्ञाताओं को कार्यक्रम में स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। दिग्दर्शिका के प्रकाशन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले अग्र बंधुओं व कार्यकर्ताओं को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण संस्कार छाबड़ा व सिद्धी छाबड़ा को दिग्दर्शिका तैयार करने में विशेष मेहनत के फलस्वरूप मोमेन्टो देकर हौसला अफजाई किया जाना रहा। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ने अपने संबोधन में दिग्दर्शिका को समाज के अग्र बंधुओं के लिए बहुउपयोगी बताते हुए इसमें सहयोग देने के लिए समाज से जुड़ी संस्थाओं को धन्यवाद देते हुए इसे टीमवर्क का उदाहरण गिनाते हुए सभी विज्ञापन सहयोगियों व कार्यकर्ताओं का आभार जताया। कार्यक्रम में समाजसेवी जयनारायण अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, कैलाशचंद अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अभिषेक गोयल, कमलकिशोर अग्रवाल, मालचंद गर्ग, पवन कुमार गोयल, किशनगोपाल गर्ग, दिनेश कुमार मित्तल, जगदीश बैणावत, अनिल कुमार गोयल, विनित गोयल, मुरलीधर अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष स्नेहलता अग्रवाल, सीमा गोयल, अग्रवाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल, अभिषेक गर्ग सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में सम्पादक विकास छाबड़ा ने सभी का आभार जताया।

error: Content is protected !!