जालिया प्रथम में बेशकीमती चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया

2ब्यावर, 12 जुलाई। तहसीलदार श्री योगेश अग्रवाल के निर्देश पर आज जालिया प्रथम के श्यामा का बाड़िया में बेशकीमती 115 बीघा चारागाह भूमि पर मकान व दुकान बनाकर किये गये पक्के अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया।
तहसीलदार श्री अग्रवाल ने बताया कि जालिया प्रथम के श्यामा का बाड़िया में 115 बीघा चारागाह भूमि पर दुकान व मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसका कुछ दिनों पूर्व सरपंच के साथ मौका मुआवना भी किया गया था। आज नायब तहसीलदार श्री रामपाल बोहरा के नेतृत्व में टीम गठित कर मय पुलिस जाब्ता श्यामा का बाड़िया में बेशकीमती चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई, जिसके तहत टीम द्वारा जेसीबी के माध्यम से मौके से दुकान, मकान के पक्के निर्माण को ध्वस्त करते हुए अतिक्रमण हटाया गया।
इस मौके पर पटवारी धर्मराज राठौड़, गोपाल गुर्जर, धर्मसिंह, छगनलाल, लोकेश मीणा, भू-अभिलेख निरीक्षक संतोष, ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्रामवासी मौजूद थे।

अतिक्रमण की सूचना दें
तहसीलदार श्री योगेश अग्रवाल ने बताया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण की सूचना सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामसेवक द्वारा तहसील कार्यालय को अविलम्ब उपलब्ध कराई जानी चाहिए, जिससे अतिक्रमण संबंधी शिकायत मौका जांच कर समय पर नियमानुसार कार्यवाही की जा सकें। इस संबंध में तहसील कार्यालय के 01462-257132 पर सम्पर्क किया जा सकता है।–00–

ब्यावर में 56 एम.एम.वर्षा
ब्यावर, 12 जुलाई। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यावर में बीते 24 घण्टे में 56 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है, साथ ही जवाजा में 20, टाॅडगढ़ में 11 एवं मांगलियावास में 77 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है।
प्रभारी बाढ़ प्रकोष्ठ श्री मुकुट माथुर ने बताया कि ब्यावर में 11 जुलाई प्रातः 8 बजे से 12 जुलाई प्रातः 8 बजे तक 56 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है जो कि अच्छी वर्षा का संकेत है। इस प्रकार एक जून से 12 जुलाई 2016 तक ब्यावर सिंचाई परिसर में 224, ब्यावर तहसील परिसर में 235, जवाजा में 90, टाॅडगढ़ में 140, मांगलियावास में 292, पीसांगन में 94, नसीराबाद में 180, पुष्कर में 59 एवं गोविन्दगढ़ में 58 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है।–00–

ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग मंत्राी श्री सुरेन्द्र गोयल 13 जुलाई को ब्यावर आएंगे
ब्यावर, 12 जुलाई। ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग मंत्राी श्री सुरेन्द्र गोयल 13 जुलाई 2016 को दोपहर 2 बजे ब्यावर आएंगे। वे यहां गोविन्दम भवन मेवाड़ी गेट पर सोनी परिवार एवं होटल राजमहल में कंुकलोल परिवार के शादी समारोह में भाग लेने के पश्चात् ब्यावर से प्रस्थान कर जाएंगे।–00–

देवमाली में फोलोअप शिविर आयोजित
ब्यावर, 12 जुलाई। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत देवमाली में आयोजित फोलोअप शिविर में विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला के अनुसार ग्राम पंचायत देवमाली में आयोजित फोलोेअप शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 152, खातेदारी घोषणा का 1 अन्य 2 सहित 154 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही पासबुक वितरण 516, राजस्व मानचित्रो ं में तरमीम के 18 एवं अन्य 429 कार्य भी हुए। इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 172, खाता दुरूस्ती के 152, खाता विभाजन के 2, सीमाज्ञान के 2, सीमाज्ञान के प्राप्त आवेदन 2, धारा 251 के 3, राजस्व नकलंे 186 अन्य 946 सहित 1465 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। –00–

गोहाना में फोलोअप शिविर आयोजित
ब्यावर, 12 जुलाई। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत गोहाना में आयोजित फोलोअप शिविर में नामान्तरकरण के 7, राजस्व नकलें 10 अन्य 17 सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई।

नरबदखेड़ा व राजियावास में फोलोअप शिविर
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत नरबदखेड़ा में फोलोअप राजस्व लोक अदालत शिविर 13 जुलाई 2016 एवं ग्राम पंचायत राजियावास में 14 जुलाई 2016 को आयोजित किये जाएंगे। –00–

error: Content is protected !!