कविता की फुहार‘ में भीगेगा शहर

गीतों के मल्हार, गज़लों के उम्दा शेर और कविताओं का जमेगा रंग

press clubअजमेर/अजयमेरू प्रेस क्लब द्वारा नाट्यवृंद के सहयोग से गीत, गज़ल और कविताओं के विविध लावण्य से ओत-प्रोत काव्य गोष्ठी ‘कविता की फुहार‘ का आयोजन आज रविवार 17 जुलाई, 2016 को प्रातः 10ः30 बजे इण्डोर स्टेडियम पार्क के पीछे स्थित सभागार में होगा। क्लब के अध्यक्ष एस.पी.मित्तल ने बताया कि क्लब द्वारा की जाने वाली सांस्कृतिक व साहित्यिक गतिविधियों की श्रंखला में आयोजित इस गोष्ठी में अजमेर के प्रमुख कवि और कवियित्रियों द्वारा काव्यपाठ किया जाएगा। संयोजक उमेश कुमार चौरसिया के अनुसार यह काव्यगोष्ठी अपनी अलग विशिष्टता लिए होगी जिसमें वरिष्ठ कवियों की प्रबुद्ध रचनाओं के साथ युवा कवियों की आधुनिक कविता और रचनाधर्मी प्रेसक्लब सदस्यों की रचनाओं का सुखद समागम होगा। तीन पीढ़ियों की काव्य रचना में आये बदलाव को गोष्ठी मंे महसूस किया जा सकेगा। क्लब महासचिव प्रतापसिंह सनकत ने बताया कि इस अवसर पर प्रसिद्ध गीतकार डॉ हरीश को उनके मीरां पर आधारित खण्ड काव्य ‘दिव्य प्रणय की दीप शिखा‘ के लिए मीरां स्मृति संस्थान चित्तौडगढ़ द्वारा 11हजार रूपये के मीरां सम्मान ने सम्मानित किया जाएगा।

उमेश कुमार चौरसिया
संयोजक
संपर्क-9829482601

error: Content is protected !!