पुलिस थाना सरवाड में 1. ओम प्रकाष पुत्र बजरंग जाति धाकड उम्र 35 साल निवासी जतिपुरा थाना सरवाड , 2 जीवराज पुत्र बोदुराम जाति धाकड उम्र 28 साल निवासी जतिपुरा थाना सरवाड जिला अजमेर को धारा 151 सीआर पीसी मे गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस थाना मसूदा में 1. पारसनाथ पुत्र जगरूप नाथ जाति जोगी उम्र 26 साल निवासी गागेडा पुलिस थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा 2. बबलू पुत्र राजाददीन जाति पठान उम्र 21 साल निवासी श्योपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर को 151 जा फौ में गिरफ्तार किया गया ।
धमकिया देकर मारपीट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कि0गंज में परिवादी लोकेश पुत्र धीरेन्द्र जाखड़ उम्र 23 साल निवासी राजीव कॉलोनी सरकारी स्कूल के पास क्रि.गंज अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं एल.आई.सी. कॉलोनी का रहने वाला हुॅ। दिनांक 7.7.16 को आतेंड़ में विजय जी मिश्रा की दुकान पर तोड़ फोड़ की बात को लेकर पप्पु गुर्जर , कालु गुर्जर, सलमान, हितेश, हकीम मेरे को फोन करके धमकीया दे रहे थे कि विजय मिश्रा तुम्हारे मिलने वाला है। उसको कहो कि इस बात पर राजीनामा कर लेवे नही तो जिंदा नही छोड़ेगे। इसी बात को यह लोग जब मैं अरबन हाट के पास चाय की केबिन पर बैठा था तो आये व राजीनामा का दबाव बनाने लगे व धमकीया देने लगे। वह मेरे साथ सभी ने मारपीट की व मेरा चश्मा चोरी कर लिया एवं धर्मेन्द्र सब्जी वाला जिसने बीच बचाव करने की कोशिश की उसके साथ भी मारपीट की वह धर्मेन्द्र की चैन चोरी कर ले गये। मारपीट से हमारे चोटे आई। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 206/16 धारा 143, 323, 341, 384, 379 भा.द.सं. में दर्ज किया गया। दौराने अनुसंधान जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर अभियुक्तगण 1. पप्पु उर्फ भागचंद गुर्जर पुत्र हरदयाल जाति गुर्जर उम्र 27 साल निवासी आतेड़ कच्ची बस्ती वैशाली नगर अजमेर 2. हकीम पुत्र नौरत जी उम्र 25 साल जाति चीता निवासी छतरी योजना आतेड़ अजमेर 3. हितेश उर्फ गडुरिया पुत्र विजय बुधवानी उम्र 24 साल जाति सिंधी निवासी जनता कॉलोनी वैशाली हाल किरायेदार स्टीफन स्कूल के सामने गली. 3 अजमेर 4. सलमान पुत्र छोटु खान जाति चीता उम्र 21 साल निवासी अंभियता नगर चौरसियावास रोड़ अजमेर को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया जिस पर हर चारो अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय द्वारा जे./सी. के आदेश फरमाने पर केन्द्रीय कारागृह अजमेर में दाखिल करवाया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, मदनगंज 01, कुल 01, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, मदनगंज 02, कूल 02, 510 मे एक्ट मंे थाना, मसूदा 04, अंराई 01, कूल 05, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना कूल
षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, सरवाड 02, मसूदा 02, कुल 04,
13 आरपीजीओ में थाना, कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
8/15 एन डी पी एस एक्ट मे थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल