बाल नाट्य शिविर अगस्त में

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का आयोजन

ajmer city of hopesअजमेर/राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर द्वारा अगस्त माह में अजमेर में बीस दिवसीय ‘बाल नाट्य प्रशिक्षण शिविर‘ का आयोजन किया जाएगा। अकादमी द्वारा इस शिविर के निर्देशक के रूप में वरिष्ठ रंगकर्मी उमेश कुमार चौरसिया को मनोनीत किया गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष राज्य के तीन स्थानों पर ऐसे शिविर आयोजित हो रहे हैं, जिनमें अजमेर को भी यह अवसर मिला है। अजमेर में शिविर के लिए कोटड़ा स्थित ‘सेन्ट्रल एकेडमी सीनीयर सैकण्डरी स्कूल‘ का चयन किया गया है। शिविर का उद्देश्य बच्चों में नाट्यविधा के प्रति रूचि जाग्रत करना और नाटक के माध्यम से उनके व्यक्तित्व का विकास करना है। प्राचार्य अजय राजपूत के अनुसार शिविर में नाट्यविधा की विविध शैलियों और तकनीकों का अभ्यास कराते हुए अभिनय व प्रदर्शन से संबंधित सभी आवश्यक पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा और अन्त में एक नाटक का मंचन भी होगा।
उमेश कुमार चौरसिया
शिविर निर्देशक
संपर्क-9829482601

error: Content is protected !!