अजमेर। स्व. सैयद आज़म हुसैन की पुण्य तिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजली स्वरुप तृतीय अन्तर विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन रामनगर स्थित ब्लोसम स्कूल में 22 जुलाई को 9 बजे किया जायेगा।
संयोजक दीपक शर्मा के अनुसार यह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता अजमेर के भौगोलिक, एतिहासिक, धार्मिक, शैक्षणिक और अन्य इतिहास से सम्बन्धित होगी। जिसमें अजमेर से सम्बन्धित प्रश्न ही पूछे जायेगें। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा एवं चल वैजयन्ति भी प्रदान की जाएगी। तीन चरणों की प्रतियोगिता के उपरांत विजेता टीम का निर्णय किया जाएगा। प्रतियोगिता में सामान्य प्रश्न राउण्ड, ऑडियो विजूएल राउण्ड, बजर राउण्ड आदि होगें।
पृथ्वीराज फाउंडेशन के अनिल कुमार जैन के अनुसार स्व. सैयद आज़म हुसैन राजकीय संग्रहालय, अजमेर के संग्राघीक्षक व पुरातत्व विभाग अजमेर वृत के अधीक्षक थे। आपने अजमेर के राजकीय संग्रहालय को पर्यटन, संस्कृति और कला जैसी चीजों से जोड़ कर एक नई दिशा दी और संग्रहालय की ख्याति को नई ऊॅंचाईयों तक पहुॅंचा दिया। आपकी कर्मठता, निस्वार्थता, और समर्पित भावना के सभी कायल थे। पुरातत्व, कला, संस्कृति में आपकी विशेष रूची थी। हुसैन ने ना सिर्फ अजमेर की पुरा संपदा को, अपितु इस वर्त में पड़ने वाल सभी पुरा संपदा के संरक्षण और संवर्धन के लिए ठोस कार्य किऐ। हुसैन ने अपने कार्यो और दिशा निर्देशों से सभी को प्रोत्साहित किया। इसके अलावा संग्रहालय में अनवरत कार्यक्रम करवाकर ना केवल यहॉं के सांस्कृतिक वातावरण को जीवतंता प्रदान की, अपितु नये कलाकारों, संस्थाओं को एक मंच भी प्रदान किया।
विद्यालय अपनी स्वीकृति डा. पूनम पांडे (फोन नं. 9828792720) अथवा संजय सेठी ( फोन नं. 9414002387) को दे सकते है
धन्यवाद।
भवदीय,
(दीपक शर्मा)
संयोजक